Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pati Patni Ka Video – बीवी को बाइक चलाना सिखाना पड़ गया भारी 

By
Last updated:

ब्रेक लगाने को तो कहा लेकिन पत्नियां पतियों की कहाँ सुनती हैं 

Pati Patni Ka Videoसोशल मीडिया पर महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर बहुत से मीम्स वायरल हैं! खासकर उन लड़कियों के लिए जो स्कूटी चलाती हैं। बहुत से लोगों ने उन्हें ‘पापा की परी’ का टैग दिया है। लेकिन इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक पति पत्नी का वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ  है।

पति चिल्लाता रहा ब्रेक लगाओ | Pati Patni Ka Video 

इस क्लिप में पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल चलाना सिखा रहा है। और हां, इस दौरान उसने वीडियो भी बना रखा है। महिला बाइक चला सकती है लेकिन जैसे ही मोड़ने लगती है, तब सामने से आ रही स्कूटी को देखकर वह ब्रेक नहीं लगा पाती और एक्सीडेंट हो जाता है। पति दूर खड़ा बस चिल्लाता रहता है कि ब्रेक लगाओ… ब्रेक लगाओ।

बाइक की स्कूटी से हुई टक्कर 

एक वायरल क्लिप में दिखता है कि सूट सलवार पहनी हुई एक महिला मोटरसाइकिल चलाना सीख रही है। उसने हेलमेट भी पहना हुआ है। हालांकि, महिला के पीछे कोई नहीं बैठा है। एक शख्स वीडियो बनाते हुए उसे गाइड कर रहा है। महिला बाइक पर निकलती है।

वह यू-टर्न लेने लगती है कि तभी शख्स कहता है कि आगे देख लो… रुक जा, रुक जा…। इस दौरान दूसरी तरफ से एक स्कूटी वाला तेज रफ्तार में आ रहा है। लेकिन महिला बाइक के ब्रेक को नहीं लगाती। वह धीमे-धीमे मुड़ने लगती है। शख्स बार-बार महिला से ब्रेक लगाने को कहता है, लेकिन इस बीच स्कूटी वाला और महिला की जोरदार टक्कर हो जाती है।

वायरल हुआ वीडियो | Pati Patni Ka Video 

पति पत्नी से जुड़े इस मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर  @the_alpha_guy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे  14 नवंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 16 लाख व्यूज और 20 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News