King Cobra Aur Bandar Ka Video – बंदर ने किंग कोबरा को किया परेशान, कर दिया बुरा हाल,

By
On:
Follow Us

King Cobra Aur Bandar Ka Video – बंदर ने किंग कोबरा को किया परेशान, कर दिया बुरा हाल,

King Cobra Aur Bandar Ka Video – सोशल मीडिया पर सांपो से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं। इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक दम ही हटके है ऐसा वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा असल में ये वीडियो सांपो के दुनिया के बादशाह किंग कोबरा और बन्दर से जुड़ा हुआ है।

ऐसे तो सांपो का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं उसमे भी अगर किंग कोबरा से पाला पड़ जाए तो फिर तो बस भगवान को याद कर लेना चाहिए। इन दिनों वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक किंग कोबरा को बंदर उसकी पूँछ से पकड़ कर खींचता है। और बाद में उसका फन पकड़ कर बैठ जाता है। 

ये भी पढ़े – 29 हजार रुपये की बचत पर खरीदें न्यू 8GB रैम वाला OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन,

Cobra से नहीं घबराया बंदर

आराम से बैठे किंग कोबरा पर बन्दर अचानक आ कर हमला कर देता है, वीडियो देख कर साफ़ नजर आ रहा है की बंदर कोबरा से जरा भी खौफ नहीं खाता है। जबकि बंदर का यूँ अचानक आना कोबरा के लिए मुसीबत बन जाता है। वीडियो में आप आगे देख सकते हैं की बंदर ने कोबरा का हाल बेहाल कर दिया है