Bandar Ka Video – दो बंदरो का ये फनी वीडियो जमकर हुआ वायरल, देखी नहीं होगी ऐसी दोस्ती,

By
On:
Follow Us

Bandar Ka Video – दो बंदरो का ये फनी वीडियो जमकर हुआ वायरल, देखी नहीं होगी ऐसी दोस्ती,

Bandar Ka Video – सोशल मीडिया इंटरनेट का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है। जिनमे से से कुछ काफी हैरान करने वाले होते हैं तो कुछ काफी मजेदार होते हैं |

जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक किस तरह दो बन्दर आपस में साथ बैठे हुए हैं और उसमे से एक बन्दर दूसरे बन्दर को दिखा दिखा कर सेब खाने लगता है। (Bandar Ka Video) वायरल हो रहे वीडियो को देख कर साफ़ समझ आ रहा है की बंदर अपने साथी बंदर को ललचा रहा है। 

ये भी पढ़े – Mandi Bhav 14 Nov 2023 – जानिए आज के ताज़ा अनाज, दालों, फलों सब्जियों के भाव के मंडी भाव,

साथी को नहीं खिलाया सेब  

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सेब को लेकर बंदर अपने दोस्त के पास बैठ जाता है. वो उसे पहले सेब दिखाकर ललचाता है और फिर खाने लगता है. दूसरे वाला बंदर सिर्फ सेब को देखता ही रह जाता है मगर उसका साथी उसे सेब नहीं खिलाता है |

जैसे ही वो एक पल के लिए सेब से नजरें हटाता है बंदर उसे फिर से सेब दिखाने लगता है. इस तरह उसने दोस्त को दिखा-दिखाकर सारा सेब चट कर दिया.

ये भी पढ़े – Volvo EM90 इलेक्ट्रिक लक्ज़री मिनीवैन से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत,

सोशल मीडिया पर आया वीडियो  

वीडियो देख नेटिजन्स को बचपन याद आ रहा है और वो इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर अभी तक हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.