Betul News – बैतूल– मुलताई में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे का नामांकन जमा करने आए पड़ोसी जिले के सांसद नकुलनाथ ने एक वोट से कमलनाथ को मुख्यमंत्री और पांसे को मंत्री बनाने की बात कही जिस पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि परिवारवाद कांग्रेस के चरित्र में है आपका एक वोट गरीब कल्याण के लिए है आपका एक वोट गरीब को पक्की छत दिलवाने के लिए है आपका एक वोट कोरोना काल में वैक्सीन दिलवाता है आपका एक वोट से लाड़ली लक्ष्मियों की शिक्षा संभव हुई है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Hathi Ka Video – खाने से पहले पत्तियों को साफ़ करता हाथी का बच्चा
बहनों को आर्थिक मजबूती मिली है इस बार इन परिवारवादियों के चक्कर में नहीं आना है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानते हैं। अपने परिवार के भविष्य के लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए भाजपा को वोट करना जरूरी है कांग्रेस को वोट करने से सिर्फ उनके नेताओं और परिवार का भला होता है भाजपा को वोट करने से देश का भला होता है।
प्रदेश का भला होता है आज मध्य प्रदेश की तरक्की कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही है क्योंकि उनकी नियत परिवार की तरक्की में है जनता 2018 की तरह इनके झूठ को समझ चुकी है 10 दिन में मुख्यमंत्री बदलने वाले वचन से मुकरने के बाद भ्रष्टाचार में लगे रहे इसलिए इस बार फिर झूठ का सहारा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं लेकिन जनता को पता है आपका एक वोट 500 साल बाद प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का रास्ता प्रशस्त करता है आपके एक वोट से धारा 370 हटती है आपके एक वोट से देश का तिरंगा चांद पर लहराता है इसलिए अपना बहुमूल्य वोट गरीब कल्याण के लिए दे।
- ये खबर भी पढ़िए : – Royal Enfield – हफ्ते भर का इंतजार और फिर लॉन्च होगी नई Himalayan