विश्व शांति और टीबी मुक्त भारत का देंगे संदेश…
बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी) – विश्व शांति, टीबी मुक्त भारत और पर्यावरण संरक्षण की मांग को लेकर करीब 3 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा को रविवार को जिला क्षय उन्मूलन केंद्र के सामने जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा में दो युवक संदीप यादव और विशाल ठाकुर बैतूल से केदारनाथधाम और केदारनाथ धाम से पशुपतिनाथ तक साईकिल से करीब 3 हजार किलोमीटर की यात्रा कर जन-जन तक तीनों संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/03/e4b1c004-7c6b-4f1b-aa32-a85d23268909.jpg)
साइकिल यात्रा पर निकले संदीप यादव और विशाल ठाकुर बैतूल से भोपाल होते हुए ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद दिल्ली से हरिद्वार ऋषिकेश, केदरारनाथ पहुंचेंगे।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/03/d3d3ce03-acf2-45ad-bb68-f7ecef0521c4-1024x673.jpg)
यहां से पुन: ऋषिकेश आएंगे और वहां से नेपाल के लिए कूच करेंगे। दोनों युवा इसके पूर्व भी शिरडी, सेगांव, पचमढ़ी, खण्डवा की भी साइकिल से यात्रा सफलतापूर्वक कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों युवाओं ने 3 हजार 200 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा यात्रा भी पैदल कर चुके हैं।
इस अवसर पर जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय, जिला प्रबंधक अजय नागले, युवराज सोनकपुरिया, बबलू धाड़से, टीबी सर्वे के वालेंटियर सहित समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।