Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Priya Prakash Varrier – आँखों से इशारा कर फेमस हुईं Priya Prakash ने शेयर की तस्वीरें 

By
On:

वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा सर्च की गयी थीं Priya Prakash Varrier 

Priya Prakash Varrierभगवान अगर देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है जी हाँ किस की किस्मत कब चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ये लाइन सीधे तौर पर सम्बन्ध रखती है Priya Prakash Varrier से जिनके सिर्फ 26 सेकंड के वीडियो क्लिप ने उन्हें रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया था। और देखते ही देखते Priya Prakash नेशनल क्रश बन चुकीं थी। वैसे ये एक साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हीरोइन हैं। 

शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें | Priya Prakash Varrier 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीरों में आप देखेंगे की मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, कजरारे नैन, भीगी हुई जुल्फें और पानी में डूबा हुआ चेहरा, क्या इस खूबसूरत चेहरा और किसी का नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं विंक गर्ल प्रिय प्रकाश वॉरियर  हैं जी हां, 2018 में साउथ की फिल्म ओरू अदार लव में स्कूल ड्रेस पहने क्लास में आंख मारने वाली लड़की यानी प्रिया प्रकाश वॉरियर ही है. प्रिया प्रकाश वॉरियर इस फिल्म में आंख मारकर इतनी मशहर हो गईं कि अगली ही फिल्म में उनको लीड रोल मिल गया था। 

बॉलीवुड में भी आएंगी नजर | Priya Prakash Varrier 

मलयालम फिल्मों के साथ ही प्रिया की झोली में कुछ फिल्में गिरी हैं. इनमें विष्णुप्रिया, श्रीदेवी बंगलो और यारियां 2 शामिल है. यारियां 2 में प्रिया के साथ दिव्या कुमार खोसला और पर्ल वी पुरी औऱ यश गुप्ता नजर आएंगे। 

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News