Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रिपोर्टिंग करती इस पाकिस्तानी लड़की ने अचानक लड़के में जड़ दिया झापड़, देखिये फिर आगे क्या हुआ,

By
On:

रिपोर्टिंग करती इस पाकिस्तानी लड़की ने अचानक लड़के में जड़ दिया झापड़, देखिये फिर आगे क्या हुआ,

Pakistani Reporter Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में यूं तो सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें से उन नजारों की संख्या बहुत कम होती है जो सबको पसंद आ जाए या यूं कहें कि वायरल हो जाए. कभी कोई सीरियस वीडियो तो कभी कोई फनी वीडियो यहां देखने को मिलता है. मगर कुछ चौंकाने वाले ऐसे वीडियो भी होते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है. मगर फिर भी सवालों का जवाब नहीं मिलता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. इसमें एक लड़की रिपोर्टिंग करती है तभी उसका पारा चढ़ जाता है. फिर फ्रेम में जो कुछ भी कैद हुआ वो वाकई में चौंका देगा.

रिपोर्टिंग करती इस पाकिस्तानी लड़की ने अचानक लड़के में जड़ दिया झापड़, देखिये फिर आगे क्या हुआ,

ये भी पढ़े – लम्बे दूल्हे के गले में चाहकर भी जयमाला ना डाल सकी दुल्हन, नजारा देख छूट गई मेहमानो की हंसी,

अचानक गुस्से से लाल हुई पाकिस्तानी लड़की

सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पाकिस्तानी लड़की किसी मुद्दे पर फिल्ड रिपोर्टिंग कर रही है. उसके आस-पास कई लोग भी जमा हो जाते हैं. वो मुद्दे पर बोलना स्टार्ट करती है तभी सामने वाला बंदा मस्ती करना शुरू कर देता है. लड़की अपने काम में बिजी रहती मगर उसकी नजर उस बंदे पर भी होती है जो लगातार मस्ती कर रहा होता है. जैसे ही उसकी रिपोर्टिंग पूरी होती है वो सामने वाले को खींचकर तमाचा जड़ देती है. महिला रिपोर्टर को ऐसा करते देख मौके पर मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं.

ये भी पढ़े – OnePlus Foldable स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत,

लड़के ने भुगता अंजाम

मालूम होता है कि रिपोर्टिंग कर रही लड़की को कैमरे के बीच में आकर लड़की की मस्ती पसंद नहीं आई. उसने तुरंत ही उसे सबक सिखा दिया. यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को देख लोगों की हंसी भी छूट रही है और साथ ही वो हैरान भी हो रहे हैं अचानक लड़की को हुआ क्या. एक यूजर ने लिखा है, ‘इस वीडियो में जितने भी लोग दिख रहे हैं वो कुछ अलग ही दुनिया में खोए हुए हैं.’ दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा है, ‘हैप्पीनेस सूचकांक में पाकिस्तान भारत से आगे है.’ ऐसा लिखने के साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट किया है.’

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News