लम्बे दूल्हे के गले में चाहकर भी जयमाला ना डाल सकी दुल्हन, नजारा देख छूट गई मेहमानो की हंसी,
Groom Bride Video: शादी-विवाह में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन मस्ती शुरू कर देते हैं तो कभी पंडितजी अपनी बातों से सबको लोटपोट कर देते हैं. बारातियों की तो बात की अलग है उनका नया-नया अंदाज हर किसी के पेट में दर्द करा देता है. कई वीडियो में दूल्हा-दुल्हन में मारपीट तक भी देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर अभी जो नजारा सामने आया है वो इन सबसे एक कदम आगे का है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन की जयमाला सेरेमनी से जुड़ा हुआ है. इसमें दोनों ऐसा रूप दिखाते हैं जो हर किसी को चौंका गया.
ये भी पढ़े – OnePlus Foldable स्मार्टफोन कल होगा लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानिए कीमत,
चाहकर भी जयमाला ना डाल सकी दुल्हन
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए अपने नाते-रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर आ चुके हैं. हमेशा की तरह दूल्हा पहले अपनी दु्ल्हन को जयमाला पहनाता है. अब बारी दुल्हन की होती है कि वो दूल्हे के गले में वरमाला डाले. मगर यहां एक ट्विस्ट है. दूल्हे का हाईट दुल्हन की अपेक्षा बहुत ज्यादा होती है. इसी चीज का फायदा दूल्हा जयमाला सेरेमनी में उठाने लगा. दुल्हन जैसे ही उसके गले में जयमाला डालने की कोशिश करती वो तन कर खड़ा हो जाता.चाहकर भी वो उसके गले में वरमाला ना पहना सकी. इसके लिए वो दो फीट हवा में भी उछली पर जयमाला दूल्हे के सिर तक ही पहुंच पाया.
ये भी पढ़े – 200Km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी मार्केट में दस्तक, जानिए कीमत और फीचर्स,
नजारा देख छूट गई हंसी
दूल्हे की इस हरकत पर दुल्हन एक पल के लिए काफी परेशान हो गई. दूसरी ओर स्टेज पर मौजूद सभी लोग और शादी में शामिल हुए सारे मेहमान भी अपनी हंसी को रोक ना पाए. इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं. हो सकता है कि ये भी किसी प्रैंक का हिस्सा हो. इसे yourlostlines नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘उसे कोई व्यक्तिगत परेशानी है.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘काश यहां मेरे रिश्तेदार होते.’ तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन का मजाक उड़ा रहा है.’ इसी तरह के कॉमेंट्स वीडियो पर लगातार पोस्ट हो रहे हैं.