Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Baaz Ka Video – नन्हे से बिच्छू का शिकार करना आसमान के बादशाह को पड़ा भारी 

By
On:

मछली समझ कर के उठाया तो मार दिया डंक 

Baaz Ka Videoआसमान का बादशाह एक ही होता है और वो है बाज असल में दूसरे सभी पक्षियों में बाज एक मात्र ऐसा पक्षी है जो की सबसे ऊँचा उड़ता है। एक बात और बाज को खास बनाती है वो है इसके शिकार करना का अंदाज दरअसल जब कभी एक बाज शिकार करता है तो वो ऊँचे आसमान से ही अपने शिकार को चिन्हित कर लेता है और फिर नीचे आ कर के अपने पंजे से झपट लेता है। लेकिन इस बार एक बाज का पासा पलट गया उसने बिच्छू का शिकार करने का मन बना लिया जो की उसी पर भारी पड़ गया। 

बाज को भारी पड़ा बिच्छू का शिकार करना  | Baaz Ka Video

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक  बाज अपने शिकार को दूर से देख लेता है और हमला करने पहुंच जाता है. वो समुद्र से मछली पकड़ने की चाहत में चोंच पानी में डालता है. मगर मछली की जगह एक बिच्छू फंस जाता है. फिर क्या था उसने उसकी चोंच में ही डंक मारना शुरू कर दिया. बाज चाहकर भी उसे अपनी चोंच से हटा नहीं पाया और तड़पकर पानी में डूबने लगा. यहां एक छोटे जीव ने बाज की हालत खराब कर दी. मछली पकड़ने की चाहत में बात उसकी जान पर बन आई। 

वायरल हुआ वीडियो | Baaz Ka Video 

बाज और बिच्छू से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर guddubarkheri नाम के एकाउंट शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘बुरी आदत. इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News