दबे पांव भागने को हुए मजबूर
Hippo Aur Sher Ka Video – शेर अपनी ताकत से जंगल का राजा होता है और सभी दूसरे जानवर इससे खौफ खाते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब शेर के भी सितारे गर्दिश में चले जाते हैं और उस पर दूसरे जानवर हावी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहाँ देखा जा सकता है की जंगल का राजा पानी के बीच में पानी के दैत्य से घिर जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक शेर पानी पीने तालाब में आता है, और फिर वहीं मौजूद पत्थर पर आराम करने लगता है। मगर पानी में मौजूद हिप्पो को इस बात की भनक लग गई और वो गुस्से से भर गया और शेर से पंगा लेने पहुंच गया. शुरुआत में ऐसा लगता है जैसे शेर ही हिप्पो पर भारी ना पड़ जाए. लेकिन हिप्पो ने ऐसा खूंखार रूप दिखाना शुरू किया शेर की हालत खराब हो गई. वो मारे डर के भीगी बिल्ली बन गया. वहीं हिप्पो को भयानक रूप को देख हर कोई चौंक भी गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Old Clothe Hacks – 7 क्रिएटिव तरीकों से पुराने कपड़ो को करें इस्तेमाल
जान बचा कर भागा शेर | Hippo Aur Sher Ka Video
एक शेर, हिप्पो के डर से तालाब में बने एक टीले पर चढ़ जाता है। उसको ऐसा लगता है कि वह यहां पूरी तरह सुरक्षित है और हिप्पो से दूर है। हालांकि, हिप्पो वहां पहुंच जाता है और अपने विशाल जबड़े में शेर के सिर को दबोचने लगता है। लेकिन शेर फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचाने का प्रयास करता है। कई बार ऐसा लगता है कि हिप्पो पानी में शेर का कचूमर निकालकर ही उसकी जान लेगा।
वायरल हुआ वीडियो | Hippo Aur Sher Ka Video
वीडियो को ahmetyuksel21_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘शेर यहां बहुत लकी था कि हिप्पो से बच निकला।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Desi Jugaad – सीढ़ियों से भारी भरकम सामान चढ़ाने लगाया Jugaad