महीने के 2 लाख रु कमाने के लिए शुरू करें सोया पनीर बनाने का बिज़नेस, इतना होगा मुनाफा कि पैसे गिनने की लानी होगी मशीन
हर महीने 2 लाख तक कमाने का है प्लान तो सोया पनीर का Business, करे शुरू इतना होगा फायदा की सोचा भी नहीं होगा कभी।
महीने के 2 लाख रु कमाने के लिए शुरू करें सोया पनीर बनाने का बिज़नेस, इतना होगा मुनाफा कि पैसे गिनने की लानी होगी मशीन। आज हम आपको एक ऐसा धांसू डिमांड वाला बिज़नेस बताने वाले है, जिससे कम समय में करोड़ो रु कमाए जा सकते है। आइये जाने कैसे।
यह भी पड़े : भारत में लॉन्च हुई Kia Carens X-Line, इसमें मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स,
तगड़ी कमाई वाला बिज़नेस
अगर बाजार में डिमांड और अच्छी कीमत वाले प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहते है। सोया पनीर बनाने का बिज़नेस कर सकते है। क्योकि यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होने के कारण बाजार में इसकी अच्छी-खासी मांग रहती है। साथ ही बात दे कि आजकल बहुत से लोग दूध से बने प्रोडक्ट नहीं खाते है। जिस कारण सोया पनीर का इस्तेमाल शरीर को पोषण देने के लिए बहुतायत से किया जा रहा है। इस लिए इसका बिज़नेस बेहद मुनाफे वाला है। आईये जाने इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी और इसमें निवेश और मुनाफा क्या रहेगा।
सोया पनीर बनाने का बिज़नेस
सोया पनीर बनाने के बिज़नेस में कई चीजों की आवश्यकता होगी। जैसे सबसे पहले आपके पास करीब 500-1000 स्क्वायर फीट की जगह होनी जहाँ आप इस काम को शुरू करेंगे। उसके बाद काम करने के लिए कम-से-कम 2-3 वर्कर होने चाहिए। फिर रॉ मटेरियल की बात करे तो सोयाबीन का दाना और दूध फाड़ने के लिए साइट्रिक एसिड चाहिए होगा। फिर कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और ट्रेड लाइसेंस, एफएसएसएआई सर्टिफिकेट के साथ जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा। तभी आप अपना बिज़नेस शुरू कर पायंगे। इसके आलावा कुछ मशीनों की भी जरुरत पड़ेगी जैसे पनीर प्रेस, सोयाबीन ग्राइंडर, सोया मिल्क स्टरलाइजर, डीप फ्रीजर, मिल्क कंटेनर और डिजिटल थर्मामीटर। आइये जाने इस बिज़नेस में निवेश और कमाई।
निवेश और कमाई
आजकल तगड़ी कमाई वाला बिज़नेस करने के लिए निवेश भी ज्यादा करना पड़ता है। लेकिन इस सोया पनीर के बिज़नेस में जितना निवेश करेंगे उसे दो से तीन महीने में कमा लेंगे। बता दे कि इन जरुरत के समानो में करीब 5 लाख रु खर्च हो जाएंगे। जिससे महीने के 2 लाख रु की ज्यादा की कमाई कर पायंगे। निवेश में ज्यादा खर्चा मशीनों का आएगा। वहीं कमाई देखे तो इससे रोजाना के 7 हजार रु ज्यादा कमा सकते है। क्योकि 50 रु के खर्च से बने प्रोडक्ट को 100 रु में बेच पायंगे, जिससे अगर एक दिन 150 किलो पर भी प्रोडक्ट बनता है तो उससे अच्छी-खासी कमाई होगी। इस तरह यह मुनाफे वाला बिज़नेस आईडिया है।
यह भी पढ़े : Bhed Ka Video – दलदल में फसी भेड़ को बचाने लगाया दम