Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Archana Puran Singh – लाखों में है अर्चना पूरन की सिर्फ हंसने की फीस 

By
On:

जाने एक एपिसोड का कितना लेती हैं चार्ज  

Archana Puran Singhफिल्म एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को तो आप सभी जानते हैं उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है इसके बाद वो लाफ्टर शोज में नजर आने लगीं लेकिन अब उनकी हंसी के ठहाकों की गूंज कपिल शर्मा शो में गूँज रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं की आखिर शो में सिर्फ ठहाके लगाने के लिए अर्चना पूरन सिंह कितना चार्ज करती हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं। 

एक एपिसोड का इतना चार्ज | Archana Puran Singh 

लम्बे समय में चल रहा द कपिल शर्मा शो अभी के लिए तो ऑफ एयर है लेकिन पिछले कई सालों से लगातार चल रहा है जिसमे पहले लाफ्टर चेयर पर नवजोत सिंह सिद्धू मौजूद रहते थे तो वहीं अब उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने लेली है। शो में अर्चना सिर्फ स्पेशल गेस्ट के तौर पर होती हैं  | आप यकीन नहीं करेंगे की अर्चना पूरन सिंह आखिर एक एपिसोड का कितना चार्ज करती हैं। दरअसल अर्चना पूरन सिंह इस शो में एक एपिसोड की फीस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीबन 10 लाख रुपये लेती हैं। 

टीवी शो में कर चुकी हैं काम 

अर्चना पूरन सिंह ना केवल ‘द कपिल शर्मा शो’ बल्कि कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. जिसमें ‘श्रीमान श्रीमति’, ‘जाने भी दो यारो’, ‘नहले पे दहला’ और ‘वाह क्या सीन’ शामिल है. इसके अलावा अर्चना कुछ रियलिटी शोज को होस्ट भी कर चुकी हैं जिसमें ‘झलक दिखलाजा और कहो ना यार है।

फिल्मों में भी किया काम | Archana Puran Singh  

टीवी शोज के अलावा अर्चना पूरन सिंह कई दिग्गज एक्टर्स के साथ फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं. ये फिल्में हैं- ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘मोहबब्तें’, ‘अग्नीपथ’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बोल बच्चन’, ‘आग का गोला’, ‘आशिक आवारा’ और ‘महाकाल’ | 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Archana Puran Singh – लाखों में है अर्चना पूरन की सिर्फ हंसने की फीस ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News