200 रुपये तो हुआ सस्ता मगर और भी पाएं फायदे
LPG Cylinder – बढ़ती महंगाई से जनता को राहत पहुँचाने के लिए सरकार ने घरेलु सिलिंडरों के दामों में कटौती की है और घरेलु सिलिंडर 200 रूपये तक सस्ते हो गए हैं। और सरकार द्वारा गैस सिलिंडर के नए दाम 30 अगस्त से लागु कर दिए गए हैं। जिससे की रसोई गैस की कीमत कम हो गई है। मगर इसके बाद भी आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो आप Google Pay, Freecharge, Tata Neu के जरिए 5 परसेंट का कैशबैक पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास Axis Bank ACE Credit Card, Axis Bank Freecharge Credit Card या Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card होना चाहिए।
- ये भी पढ़ें :- Bagh Ka Video – आपस में बुरी तरह भिड़ गए दो बाघ हुआ मुक़ाबला
Axis Bank ACE Credit Card से 5 परसेंट कैशबैक
Axis Bank ACE Credit Card का उपयोग करके Google Pay ऐप में मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस, और पानी) करने पर 5 परसेंट कैशबैक प्राप्त किया जा सकता है।
Axis Bank Freecharge Credit Card | LPG Cylinder
Freecharge App में किसी भी कैटेगरी (मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट्स आदि) में खर्च करने पर 5 परसेंट का कैशबैक मिल सकता है।
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
Tata Neu ऐप के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके बिल पेमेंट और रिचार्ज पर 5 परसेंट न्यू कॉइन्स प्राप्त किए जा सकते हैं।