Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Video – इस महिला ने लुटेरे को बनाया बेवकूफ, वीडियो हुआ वायरल,

By
On:

Video – इंसान पर जब कभी खतरा आता है तो वह काफी घबरा जाता है। उसे समझ में नहीं आता कि आखिर वो इस परिस्थिति में क्या करे। लेकिन अगर इंसान ऐसी स्थिति में अपने दिमाग को काबू में रखे तो वह उस परिस्थिति से बहुत आसानी से बाहर निकल सकता है। अभी हाल में सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप भी इस बात को मानने के लिए तैयार हो जाएंगे। वीडियो में महिला की समझदारी देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़े – मोमोज वाले अंकल काफी तेजी से वायरल, इंग्लिश में बोलकर बेचते हैं Momos, देखे वीडियो,

चलाया अपना दिमाग

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग एक बस में बैठे हुए हैं। तभी उस बस में एक लुटेरा चढ़ जाता है और सभी से उनका मोबाइल फोन समेत कुछ चीजें छीनने लगता है। बस में जैसे ही वो लुटेरा आता है सब घबरा जाते हैं और अपना सामान उसे देने लगते हैं। मगर आगे की सीट पर बैठी एक महिला ऐसी स्थिति में भी घबराती नहीं है और अपने दिमाग का इस्तेमाल करती है। लुटेरा जैसे ही बस में चढ़ता है वो अपने फोन को छिपा देती है और एक नकली फोन उस लुटेरे के हाथ में पकड़ा देती है। फोन लेने के बाद वो लुटेरा बस से उतर जाता है। इस तरह समझदारी दिखाते हुए महिला ने अपना नुकसान होने से बचा लिया।

यह भी पढ़े – AI Voice Cloning – दोस्तो हो जाये सावधान, अपनों की आवाज़ निकाल AI मांग रहा पैसे, जानिए कैसे करे बचाब,

इस महिला को सलाम है

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @cctvidiots नाम के एक पेज से शेयर किया गया है। इस पर खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.7 मिलियन व्यू मिल चुके हैं और इसके साथ ही लगभग 50K लाइक भी मिल गए हैं। महिला की होशियारी को देखने के बाद लोगों ने जमकर तारीफ की है। एक बंदे ने लिखा है- मॉडर्न प्रॉब्लम को मॉडर्न सॉल्यूशन की जरूरत है। एक दूसरे बंदे ने लिखा है, ये पुराने अनुभवो से सीखा है। एक और इंसान ने लिखा- स्मार्ट लेडी। आपको ये वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Video – इस महिला ने लुटेरे को बनाया बेवकूफ, वीडियो हुआ वायरल,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News