घोड़े की तरह चलती आई नजर
6 per wali gaadi – आज कल कबाड़ से जुगाड़ के कई तरीके सामने आते रहते हैं जिससे की बिना काम की चीज को काम की चीज में बदला जाता है। इस तरह के शानदार जुगाड़ से जुड़े वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स ने बेकार पड़ी चीजों का इस्तेमाल करके उनमे जुगाड़ लगा कर 6 पैरों वाली घोड़े की तरह चलने वाली गाड़ी तैयार कर ली है। जिसकी सवारी करते हुए वीडियो जारी हुआ है। जो की तेजी से वायरल हो रहा।
- “खबर ये भी है” – बाइक के टायर से जनरेटर चालू करने का Jugaad हुआ वायरल
6 पैरों वाली गाड़ी | 6 per wali gaadi
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स छोटे से वाहन पर बैठा नजर आ रहा है। गाड़ी को देखने के बाद आपको यही लगेगा जैसे बच्चे का खिलौना हो। पर गौर करने पर समझ आ जाएगा कि इस मिनी बाइक को जुगाड़ से बनाया गया है, जो किसी घोड़े की तरह दिखाई देता है। इस जुगाड़ गाड़ी में चार पैर की तरह दिखने वाले लोहे के रॉड लगे हैं। इसके अलावा बीच में दो टायर फिट किया गया है। वहीं, बैठने के लिए सीट लगाई है, कुल मिलाकर ये छोटी सी जुगाड़ वाली गाड़ी काफी आकर्षक है।
वायरल हो रहा है वीडियो | 6 per wali gaadi
ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- चाइना में इंजीनियर ने कबाड़ का सामान जुटाकर मैकेनिकल घोड़ा बना दिया। 11 अगस्त को शेयर किए गए पोस्ट को अब तक 82 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, लगभग 1 हजार लगों ने इसे लाइक किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Source – Internet
- “खबर ये भी है” – Gk Question – दूध के साथ इस चीज का सेवन बढ़ाता है हार्ट अटैक का खतरा