Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

UPSC Ethics Question – समझ कर बताएं कौन सी गाड़ी पहले निकलेगी 

By
On:

क्रम से बताएं गाड़ी निकलने के पीछे की वजह 

UPSC Ethics Question – जैसा की आप सभी को पता है की देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है UPSC जिसके लिए एस्पिरेंट्स कड़ी मेहनत करते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार रात-दिन एक कर के सफलता को हासिल करते हैं। UPSC को लेकर सबसे बड़ी बात जो चर्चाओं में रहती है वो है इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर UPSC Ethics से जुड़ा एक सवाल वायरल हो रहा है। और ये सवाल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। 

IAS अधिकारी ने शेयर किया सवाल | UPSC Ethics Question 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सवाल को भारतीय प्रशासनिक सेवा’ (IAS) अधिकारी जितिन यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यूपीएससी एथिक्स का सवाल. कौन सा वाहन पहले जाना चाहिए? एथिक्स सिलेब्स के अनुसार, सभी 4 वाहनों को स्पष्टीकरण के साथ पहले से आखिरी तक व्यवस्थित करें.’ 

वायरल हुआ सवाल | UPSC Ethics Question 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस सवाल को अब तक 304.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर पूछे गए सवाल पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए अपना जवाब दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे पहले एंबुलेंस, दूसरे नंबर पर फायर इंजन, तीसरे पर पुलिस कार और आखिर में प्रेसिडेंटल कार.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले नंबर पर फायर इंजन, दूसरे नंबर पर पुलिस कार, तीसरे पर एंबुलेंस और आखिर में प्रेसिडेंटल वाहन.’ बाकी के जवाब आप पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में पढ़ सकते हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “UPSC Ethics Question – समझ कर बताएं कौन सी गाड़ी पहले निकलेगी ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News