bank holiday – इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक घर से तारीख देख कर निकलें 

By
On:
Follow Us

RBI की तरफ से जारी हुआ ऐलान 

bank holiday – देश में सभी बैंक RBI(Reserve bank of india) के अंतर्गत काम करते हैं ऐसे में RBI द्वारा समय समय पर कई गाइडलाइन जारी की जाती है। इसी कड़ी में RBI ने बताया की अगस्त महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। RBI ने जानकारी देते हुए बताया की अगर इस महीने आपको बैंक में काम हैं तो आप घर से कैलेंडर देख कर के निकलें क्यूंकि अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन और ओणम समेत कई फेस्टिवल है, जिसकी वजह से बैंक बंद (Bank Holidays in August 2023) रहेंगे। 

लॉन्ग वीकेंड के कारण बंद रहेंगे बैंक 

अगस्त महीने में राज्यों की छुट्टियों को मिलाकर बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इसके साथ ही कई लॉन्ग वीकेंड भी आ रहे हैं, जिसका भी आपको ध्यान रखना है. आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होगा।

इन तारीखों का रखें ध्यान | bank holiday 

>> 6 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
>> 8 अगस्त को गंगटोक में तेन्दोंग ल्हो रम फात की वजह से काम नहीं होगा.
>> 12 अगस्त को दूसरे शनिवार की वजह से बैंक पूरे देश में क्लोज रहेंगे.
>> 13 अगस्त को रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
>> 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
>> 16 अगस्त को पारसी नववर्ष की वजह से मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.
>> 18 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव तिथि की वजह से गुवाहटी में बैंक बंद रहेंगे.
>> 20 अगस्त को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
>> 26 अगस्त को चौथे शनिवार की वजह से बैंक क्लोज रहेंगे. 
>> 27 अगस्त रविवार की वजह से बैंक क्लोज रहेंगे. 
>> 28 अगस्त को ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
>> 29 अगस्त को तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे. 
>> 30 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे. 
>> 31 अगस्त को रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंकों में काम नहीं होगा. 

ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के कर सकते हैं चेक 

बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। 

रखें कैश का इंतजाम | bank holiday 

अगस्त महीने में छुट्टियों के चलते बैंक बंद रहेंगे और बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें। 

Source – Internet 

Leave a Comment