Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Pakistani Chandrayaan – पाकिस्तानियों ने भी लॉन्च कर दिया चंद्रयान, देखें वीडियो  

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मजेदार वीडियो 

Pakistani Chandrayaanभारत के ऐतिहासिक दिनों में 14 जुलाई का दिन भी जुड़ चुका है क्यूंकि इसी दिन भारत में चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग की गई। भारत भविष्य को मजबूत करने की कड़ी में कदम उठा रहा है। ऐसे में भारत का पडोसी देश पाकिस्तान कैसे पीछे रह सकता है। कई बार भारत की देखा देखी करने में पाकिस्तान को हसी का पात्र बनना पड़ता है।  इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब चंद्रयान लॉन्च हुआ तो पाकिस्तान ने भी अपनी लॉन्चिंग कर डाली। 

पाकिस्तानी चंद्रयान? | Pakistani Chandrayaan 

जैसे ही इसरो ने भारतीय चंद्रयान को अंतरिक्ष में लॉन्च किया उसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो लगातार वायरल होने लगे। अब जब भारत ने ये अचीवमेंट हासिल की है तो पाकिस्तान पीछे कैसे रहता. नहीं नहीं, उसने कोई सच का रॉकेट नहीं बना लिया है. इंटरनेट पर एक पुराने वीडियो को ही फिर से शेयर कर दिया गया. इसमें कुछ लोग रॉकेट के आकार के एयर बैलून को उड़ाते दिखे. इसे पाकिस्तान का बताकर शेयर किया गया,जहां से ये वायरल हो गया.

वायरल हुआ वीडियो | Pakistani Chandrayaan 

इस पुराने वीडियो को इंस्टाग्राम पर baekooof नाम के पेज से शेयर किया गया है, जो की वायरल हो गया. कई लोगों ने इसपर बेहद मजेदार कमेंट्स किये. एक शख्स ने लिखा कि ये तो पाकिस्तान का मिशन इम्पॉसिबल है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News