Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Iphone : OMG इस आदमी ने बनाया दुनिया World का सबसे बड़ा Iphone पूरी तरह से करता है काम

By
On:

अभी तक स्मार्टफोंस (smartphones) के फीचर्स (features) के मामले में आईफोन (apple iphone) ट्रेंड सेट करते आया है। चाहे कैमरे (camera) की बात हो या प्रोसेसर (processor) की या फिर किसी अन्य स्पेसिफिकेशन (specifications) की, एप्पल आईफोन (apple iphone) हमेशा से अव्वल स्थान पर रहा है। लेकिन अभी तक ट्रेंड सेट करते आया एप्पल आईफोन (apple iphone), अब एप्पल आईफोन (apple iphone) का हीं नया ट्रेंड सेट हो गया है

YouTuber Matthew Beem ने ऐसा कमाल कर दिखाया है। चौंक गए क्या? लेकिन यह खबर बिल्कुल सही है। दरअसल दुनिया का सबसे बड़ा एप्पल आईफोन (apple iphone) एक यूट्यूबर (youtuber) ने बना दिया है

अभी तक आपने एप्पल आईफोन (apple iphone) के स्क्रीन का साइज कितना देखा है? अंदाजा लगाइए और फिर इस स्टोरी के कमेंट सेक्शन में कमेंट कीजिए। लेकिन इस बार एक यूट्यूबर (youtuber) ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे सुनकर आप हतप्रभ रह जाएंगे

World Biggest Apple iPhone की साइज

मैथ्यू बीम नामक यूट्यूबर (youtuber Mathew beem) और उनकी टीम ने इंसानों से भी बड़े साइज का एप्पल आईफोन (apple iphone) का निर्माण किया है। जानकारी के मुताबिक इस आईफोन (iphone) की साइज 8 फीट है

इससे पहले का रिकॉर्ड

वर्तमान में मार्केट में मौजूद एप्पल आईफोन (Apple iPhone) की सबसे बड़ी साइज 6.7 इंच का है। यह साइज एप्पल आईफोन के प्रो मैक्स वेरिएंट्स (apple iphone pro Max variants) में उपलब्ध है। इंसानों से भी बड़े साइज के आईफोन (iphone) का निर्माण करने वाले यूट्यूबर बीम (youtuber beam) ने यूट्यूबर जेडएचसी (youtuber ZHC) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले सबसे बड़े आईफोन (iphone) बनाने का रिकॉर्ड यूट्यूबर जेएचसी (youtuber ZHC) के नाम था। उन्होंने 6 फीट का आईफोन (iphone) बनाया था।

सामान्य iPhone की तरह काम करने का दावा

हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह आईफोन (iphone) एक सामान्य एप्पल की आईफोन (apple iphone) की तरह ही काम करता है। जैसे एप्पल का आईफोन (apple iphone) से आप फोटो खींचते हैं उसी तरीके से इस आईफोन (iphone) से भी आप फोटो क्लिक कर सकते हैं।

यूट्यूबर बीम (youtuber beam) ने 8 फीट का आईफोन (iphone) निर्माण करने के बाद अलग-अलग जगहों पर उन्होंने इस आईफोन (iphone) को लेकर घुमा। लोग इस आईफोन (iphone) के साथ फोटो खींचा रहे थे। कुछ लोगों का कहना है कि 8 फीट के होने के बाद भी इसका परफॉर्मेंस एप्पल (apple) के एक सामान्य आईफोन (iphone) की तरह है। और जैसे एप्पल (apple) के फीचर्स काम करते हैं वैसे ही यह भी काम करता है। चाहे वह एप्पल पे (apple pay) के जरिए पेमेंट करना हो या कुछ और, सब सामान्य जैसा ही है।

कितना ऑथेंटिक है यह iPhone?

हालांकि आपको बता दें यूट्यूबर मैथ्यू बीम (youtuber Mathew beam) द्वारा बनाया गया यह आईफोन (iphone) ऑथेंटिक आईफोन (authentic iphone) नहीं है। यूट्यूबर (youtuber) ने इसका निर्माण अलग-अलग प्रोडक्ट के अलग-अलग कंपोनेंट को मिलाकर किया है

यह भी पढ़े : Pakistani Chandrayaan – पाकिस्तानियों ने भी लॉन्च कर दिया चंद्रयान, देखें वीडियो  

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Iphone : OMG इस आदमी ने बनाया दुनिया World का सबसे बड़ा Iphone पूरी तरह से करता है काम”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News