Jute Me Saanp – जूते में छिपे खतरनाक सांप का रेस्क्यू 

By
On:
Follow Us

महिला ने हाथ पकड़ कर बाहर निकाला 

Jute Me Saanpइस समय बारिश का दौर चल रहा है ऐसे में आपको हर जगह सावधानी बरतनी चाहिए जिसमें सबसे ज्यादा जूते पहनते वक्त। दरअसल पानी के इस मौसम में कई बार सांप जैसे जीव अपने बचाव के लिए जगह देख कर जूतों के अंदर छिप जाते हैं जिससे जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। जहाँ देखा जाता है की King Cobra जैसे सांप भी आ कर छिप जाते हैं। जिसके कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

अब इन दिनों सांप से जुड़ा एक वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक जूते के अंदर सांप छिपा हुआ है और एक महिला उसे निकालने का प्रयास कर रही है। 

महिला ने किया सांप का रेस्क्यू | Jute Me Saanp 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एक जूते को लेकर उसके अंदर कुछ ढूंढ रही है. वो कई बार जूते को हिलाती है और जमीन पर टकराती है. फिर वो एक लोहे की छड़ लेकर जूते के अंदर डालती है और फिर आप देखेंगे कि एक सांप जूते के बिलकुल अंदर की ओर छिपा बैठा है |

कुछ देर में सांप बाहर की ओर आता है और जूते से बाहर झांकता है और फिर दोबारा अंदर की ओर वापस लौट जाता है. फिर महिला जूते के अंदर हाथ डालकर उसे पकड़ती है और बाहर निकाल लेती है। 

वायरल हुआ वीडियो | Jute Me Saanp 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर snakerescueraarti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment