King Kobra Vs Rabit : सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें जानवरों की लड़ाई के वीडियो खूब देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें चूहे और सांप की लड़ाई चल रही होती है। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होता है। देखना यह होता कि इस जंग में कौन जीतता है? सामान्य तौर पर देखा जाए तो चूहे और सांप में एक शक्तिशाली सांप होता है, ऐसे में आप सोचेंगे कि सांप जीत जाएगा।
Also Read : Triumph Scrambler Bike – भारत में इन बाइक को लेने की लगी होड़, हो गई इतनी बुकिंग
सांप और चूहे की खुनी जंग का युद्ध
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप और चूहे नजर आ रहे हैं। इनकी किसी कारण से लड़ाई सांप ने चूहे पर जमकर हमला करता है। सांप भी हार नहीं मानता है और चूहा भई जिद में लड़ाई किया जा रहा है चूहे ने भी अपना सात जीवन का दम लगा कर लड़ाई करने की कसम खा के बैठा है सांप से बचने के लिए चूहा कूदता है। सांप का पहला वार खाली जाता है। इसके बाद सांप एक बार फिर चूहे पर हमला करता है। डिफेंसिव मोड में जाकर चूहा अपना बचाव करता है। चूहा भी सांप एक बार हमला करने की कोशिश करता है लेकिन कर नहीं पाता। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि तीसरे वार में सांप चूहे को अपने मुंह में दबोच लेता है।
सांप और चूहे का हुआ जंगी मुकाबला इस खुनी लड़ाई में चूहे ने मारी बाज़ी इस लड़ाई की वीडियो देख रुक जाऐगी धड़कन
यहां से ऐसा लगता है कि सांप अब चूहे को मार डालेगा लेकिन सारा दांव उलटा पड़ जाता है। सांप जैसे ही चूहे को अपने मुंह में लेता है, चूहा पीछे से ऐसा लात मारता है कि सांप तुरंत छोड़ देता है। इसके बाद सांप दोबारा चूहे पर हमला करने की हिम्मत नहीं करता। चूहा भी जिद्दी होता है सांप को धूल चटा ही देता है

मास्टर शिफूजी का चेला है और यह चूहा है तेज़ तर्राट?
यह वीडियो इस तरह वायरल हुआ की लोगो को बहोत ही पसंद आया और वायरल खुद हो रहा है इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर कई लाख व्यूज मिल गए हैं। वहीं एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चूहे पर साउथ मूवी का असर दिख रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ये मास्टर शिफूजी का चेला है।
यह भी पढ़े : Viral News – एक गर्भवती महिला ने बच्चे के जगह दिया किंग कोबरा सांप को जन्म, मचा हड़कम,
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.