WhatsApp पर आपकी चैट्स भी लीक न हो जाएं, इसलिए ये ऑप्शन रखे हमेसा चालू,

By
On:
Follow Us

WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp जाना-माना मेसेजिंग ऐप है और लाखों-करोड़ों लोग यूजर्स इससे जुड़े हैं। WhatsApp भी लोगों के लिए अलग-अलग सुविधाएं लाता रहता है। वहीं व्हाट्सएप (WhatsApp) ने चैट लॉक फीचर रोल आउट कर दिया है। इससे यूजर्स को अपनी चैट छिपाकर रखने की अनुमति देता है। इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स ऐप के अंदर प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ज्यादा से ज्यादा कंट्रोल कर पाएगा।

यह भी पढ़े – Maruti Cars Bumper Offer: मारुती की कारो पर पाए धमाकेदार बम्पर ऑफर, पढ़िए पूरी डिटेल और बचाये लाखो रुपए,

WhatsApp के मुताबिक, आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकते हैं। साथ ही आपको आपकी चैट को एक अलग फोल्डर में ले जाने देगा, जिसे पासवर्ड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ही एक्सेस किया जा सकेगा। आइए जानते है कि WhatsApp चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकेंगे और उसे चैट को एक्सेस कैसे कर सकेंगे।

कैसे करें WhatsApp चैट लॉक का इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले Android या iOS डिवाइस पर WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड या अपडेट करें।

इसके बाद WhatsApp को खोलें और उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।

इसके बाद कॉन्टैक्ट या ग्रुप के प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

अब आपको डिस्पीरियंग मैसेजेज के नीचे Chat Lock फीचर दिखेगा। इसपर टैप करें।

Chat Lock फीचर को इनेबल कर दें और अपने फोन पासवर्ड या बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करें।

कैसे करें WhatsApp पर लॉक चैट को एक्सेस

WhatsApp खोलकर होमपेज पर जाएं।

लॉक चैट के लिए स्क्रीन पर नीचे स्वाइप करें।

अब उस लॉक चैट पर टैप करें जिसे आप एक्सेस करना चाहते हैं।

चैट को अनलॉक करने के लिए अपने फोन पासवर्ड या बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े – बिना किसी खर्च के घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस,हर महीने होगी 20000 की कमाई,जाने कैसे

Leave a Comment