GT vs CSK Live Score: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, वहीं हारने वाली टीम दूसरे एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
यह भी पढ़े – Portable Table Fan: सिर्फ 1000 रूपये की कीमत में ले ठंडी हवा के मज़े, बिजली बिल करेगा कम खर्च
सीएसके ने बनाए 172 रन | GT vs CSK Live Score
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके अलावा डेवन कॉन्वे के बैट से भी 40 रनों की पारी आई। वहीं 17-17 रन अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने बनाए। इसके अलावा अंत में 22 रनों की पारी रवींद्र जडेजा ने खेली। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बातचीत की जाए तो हार्दिक पांड्या की टीम काफी आगे है। इन दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 3 ही मैच खेले गए हैं। इस दौरान तीनों मौकों पर गुजरात ने ही बाजी मारी है। वहीं अंक तालिका की बात करें तो गुजरात 20 अंकों के साथ टॉप पर रही। वहीं सीएसके 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही।
यह भी पढ़े – Bagh Ka Video – अपने शिकार को घसीट के ले जाता बाघ, देखें हैरतअंगेज वीडियो
दोनों टीमों की प्लेइंग 11: GT vs CSK Live Score
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षना