Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रिश्ते की बदली परिभाषा, चाचा की दुल्हन बनी भतीजी,लंबे समय से था अफेयर,जानें पूरी खबर

By
On:

शादी विवाह को लेकर हिंदू धर्म में कई तरह के रस्मो को निभाया जाता है. हरेक रस्म का अपना अलग महत्व होता है और हर एक रसम को लोग बड़े ही नियम धर्म के साथ निभाना चाहते हैं.किसी भी रसम को लोग नजरअंदाज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार हर चीज का खास महत्व होता है.

रिश्ते की बदली परिभाषा, चाचा की दुल्हन बनी भतीजी,लंबे समय से था अफेयर,जानें पूरी खबर

रिश्ते की बदली परिभाषा, चाचा की दुल्हन बनी भतीजी,लंबे समय से था अफेयर,जानें पूरी खबर

Also Read:MP News – भोपाल में 188, बैतूल में 2 मदरसे सरकार के पास 1066 मदरसों का रिकॉर्ड नहीं

आधुनिकता के दौर में रिश्ते तार-तार हो रहे हैं और आजकल लोग भाई बहन से भी शादी रचा लेते हैं. ऐसा ही एक कहानी बिहार के भागलपुर से सामने आया है जहां पर एक चाचा ने अपने ही भतीजी से शादी रचा ली है.

रिश्ते की बदली परिभाषा, चाचा की दुल्हन बनी भतीजी,लंबे समय से था अफेयर,जानें पूरी खबर

आपको बता दें कि दोनों के बीच लगभग 5 साल से अफेयर था और दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. यह बात जब घर वालों को पता लगे तो घरवाले शादी ना कराने की जिद पर अड़ गए और लगातार दोनों को अलग रहने की धमकी देने लगे.

लेकिन दोनों प्रेमी जोड़े एक न सुनी और जाकर कोर्ट मैरिज कर लिया. आपको बता दें कि आप दोनों खुशी-खुशी अपने शादी के बाद जी रहे हैं लेकिन जैसे ही उनकी शादी हुई गांव वाले लड़ाई करने पर उतर आए और उन्हें गांव में प्रवेश करने से मना करने लगे.

आपको बता दें कि पुलिस के समझाने के बाद दोनों गांव में तो जाने के लिए घरवाले मान गए लेकिन दूसरी तरफ से घरवालों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया है.आपको बता दें कि दोनों पूरे प्रेमी जोड़े साथ रहने की जिद कर रहे हैं और अब दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का कमिटमेंट कर लिए हैं.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “रिश्ते की बदली परिभाषा, चाचा की दुल्हन बनी भतीजी,लंबे समय से था अफेयर,जानें पूरी खबर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News