Portable Table Air Conditioner: गर्मियों के मौसम में AC की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। क्योंकि ठंडी हवा के बिना रह पाना इस भीषण गर्मी में संभव नहीं है। लेकि, कई बार एसी की कीमत सुनकर ही लोग खरीदने का प्लान बदल देते हैं।(Portable Table Air Conditioner) सबके लिए संभव नहीं है कि हर कोई 30 हजार का एसी खरीदे, क्योंकि क्कुह लोगों की तो महीने की सैलरी ही इतनी होती है। लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए मार्केट में नए तरीके के एसी देखने को मिल रहे हैं।
यह भी पढ़े – Today Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 15 मई के भाव
खासकर महिलाओं को खाना बनाने के दौरान खूब पसीना आता है। कई बार तो खाना बनाते हुए वो इतनी ज्यादा थक जाती है कि उन्हें खाने तक का मन भी नहीं होता है। (Portable Table Air Conditioner) तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे एसी के बारे में बताते हैं जिसे आप अपनी जरुरत के हिसाब से कहीं भी रख सकते हैं।
Portable Table Air Conditioner USB Battery Operated Air Conditioner
फ्लिपकार्ट वेबसाइट के मुताबिक, इसकी कीमत 999 रुपए है, लेकिन फिलहाल आप इसे 50 % डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो IndusInd Bank Credit Card पर आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।Flipkart Axis Bank Card पर आपको 5 % का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जायेगा। इस AC को घर और ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – Sony Reon Pocket 2 – ये डिवाइस दिलाएगी तपती गर्मी से राहत, बस शर्ट के जेब में रख लें
SPYNET Mini AC Cooler
इसकी कीमत 1,999 रुपए है और आप इसे 65% डिस्काउंट के बाद 699 रुपए में आराम से खरीद सकते हैं। इस आप खाना बनाते समय किचन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 3 in 1 Function मिलते हैं। इसके साथ ही कूलिंग को लेकर तो आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।
ये भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस एसी की कीमत 999 रुपए है और आप इसे डिस्काउंट के बाद 499 रुपए में खरीद सकते हैं। (Portable Table Air Conditioner) ये एसी रंग – बिरंगे कलर में आता है। Made In India होने की वजह से इसकी कीमत अधिक नहीं रखी गई है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.