Kachhue Ka Video – महिला ने पिलाया कछुए को बोतल से पानी, लेकिन आगे हुआ कुछ ऐसा   

By
On:
Follow Us

Kachhue Ka Videoकहा जाता है नेकी कर दरिया में डाल लेकिन कई बार नेकी करना मुसीबत का सबब बन जाता है। जी हाँ कई बार जब हम किसी की भी निस्वार्थ भाव से मदद करते हैं तो बदले में हमें मुसीबत का सामना करना पड़ जाता है ,

जैसा की इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक महिला प्यासे कछुए को बोतल से पानी पिला रही होती है तभी कछुआ इत्मीनान से पानी पिने के बाद गर्दन लम्बी करके उछलता है हुए महिला पर हमला कर देता है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Kachhue Ka Video 

इस हैरान कर देने वाले क्लिप को  @strangestmedia नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।  क्लिप में एक महिला कछुए को पानी पिलाती हुई दिखाई दे रही है और वह कहती है, “इसे बहुत प्यास लगी है, देखो.” जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह कछुए को पानी से भीगो देती है. लेकिन, तभी कछुआ अचानक महिला पर हमला कर देता है, जिससे महिला भी काफी घबरा जाती है। 

https://twitter.com/StrangestMedia/status/1656109016622288896?s=20

इस वीडियो को अबतक 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन भी शेयर किए। 

Source – Internet

Leave a Comment