कल सुबह पहुंचेंगे अपने घर
Manipur News – बैतूल – मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के 24 स्टूडेंट में बैतूल जिले के 2 स्टूडेंट भी शामिल थे। इन स्टूडेंट के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई थी कि उनके बच्चों को सुरक्षित लाया जाए। बैतूल के भी एक अभिभावक ने कलेक्टर को आवेदन देकर बच्चे को सुरक्षित बैतूल बुलवाने का आग्रह किया था।
24 स्टूडेंट आ गए वापस | Manipur News
सरकार के प्रयास से सभी 24 स्टूडेंट सुरक्षित रूप से इंदौर वापस आ गए हैं। कल शाम को फ्लाईट से इंदौर आए सभी स्टूडेंट के परिजन उन्हें लेने के लिए पहुंचे हैं। इनमें बैतूल के भी दोनों स्टूडेंट आलोक राय और सचिन आर्य भी शामिल हैं। बच्चों की वापसी पर परिजन चिंतामुक्त हो गए हैं।
- Also Read – Expensive Wooden khat Charpai – यहाँ लाखों में बिक रही है खटिया, अमेरिका में बढ़ी डिमांड
रंभा निवासी सुरेश आर्य ने सांध्य दैनिक खबरवाणी से चर्चा करते हुए बताया कि उनका बेटा सचिन आर्य और सारनी निवासी आलोक राय दोनों इंदौर पहुंच गए हैं। कल शाम को उनके बेटे सचिन से बात हुई है। सचिन ने बताया कि उन्हें बैतूल भेजने की व्यवस्था की गई थी लेकिन अधिक थकान होने के कारण बुधवार की रात दोनों इंदौर में ही रूक गए।
आज रात होंगे इंदौर से रवाना | Manipur News
इस दौरान आलोक का स्वास्थ्य भी खराब हो गया था। श्री आर्य ने बताया कि दोनों बच्चे आज रात को इंदौर से रवाना होंगे और कल सुबह घर आ जाएंगे। सुरेश आर्य ने मध्यप्रदेश सरकार के साथ ही बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।