Math Tricky Question – सोशल मीडिया पर तमाम तरह का मनोरंजन से भरपूर कंटेंट है जिससे की लोगों का अच्छा टाइम पास हो जाता है मगर इंटरनेट पर अक्सर जनरल नॉलेज बढ़ाने वाली भी चीजें आ जाती हैं जिससे की हमारे ब्रेन की शार्पनेस का हम अंदाजा लगा सकते हैं।
ऐसा ही एक गणित का सवाल इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे हल करने में अच्छे अच्छों के पसीने छूट रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्यूंकि इस प्रश्न को हल करने के लिए आपको एक ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा। चलिए पहले आप इस प्रश्न को हल करके देखिए आगे हम आपको ट्रिक बताएँगे जिससे की आपका सवाल झट से हल हो जाएगा।
ये रहा सवाल -| Math Tricky Question
इस सवाल को हल करने के लिए आपको इसे पहले पढ़ कर समझना होगा की आखिर इसमें ऐसी कौन सी ट्रिक लगी हुई है।
2+3= 8
3+7= 27
4+5= 32
5+8= 60
6+7= 72
7+8= ? (कितना होगा)
ये रही ट्रिक | Math Tricky Question
इसका सही जवाब है 98. अब आपको बताते हैं कि ये जवाब कैसे आया. दरअसल, इसमें पहले समीकरण में दाहिने तरफ की दूसरी संख्या 1 बढ़ी है और उसका पहली वाली संख्या से गुणा करके जवाब आया है. जैसे 3+1×2= 8, इसी तरह से दूसरे समीकरण में 2, तीसरे में 3, चौथे में 4 और पांचवें में 5 बढ़ा है. तो जाहिर सी बात है कि छठें में 6 बढ़ेगा. इसी तरह से 7×14= 98 सही जवाब है |
दूसरा सवाल | Math Tricky Question
सवाल है कि आपको एक रुपए में 40 केले मिलते हैं. 3 रुपए में 1 आम मिलता है और 5 रुपए में 1 सेब मिलता है. अब आप कितना सेब, केला और आम खरीदेंगे कि आपको 100 रुपए में 100 फल मिल जाएं?
जवाब है- 19 सेब, 1 आम और 80 केले. दरअसल, 5 रुपए के हिसाब से आप 19 सेब खरीदते हैं तो होता है 95 रुपए. वैसे ही 3 तीन रुपए के हिसाब से आप एक आम खरीदते हैं. जबकि आप 2 रुपए में 80 केले खरीदते हैं. सबको जोड़ दिया जाए तो आपको 100 रुपए में 100 फल मिल जाएंगे.
तीसरा सवाल | Math Tricky Question
1+4= 5
2+5= 12
3+6= 21
8+11= ? (कितना होगा)
जवाब है 96. ये बहुत आसान है. दरअसल, आपको करना ये है कि दोनों अंकों का गुणा करना है और उसमें पहला अंक जोड़ देना है आपको जवाब साफ मिल जाएगा।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.