Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rabbit Dog Race – अगर कुत्ते और खरगोश में हुई रेस तो किसकी होगी जीत, जवाब जान कर आप भी जो जाएंगे हैरान  

By
On:

Rabbit Dog Raceबचपन से आज तक लोगों ने एक कहानी जरूर सुनी हुई है जो की है खरगोश और कछुए के बीच हुई रेस की जिसमे फुर्तीला होने के बाद भी खरगोश धीमी चाल चलने वाले कछुए से हार जाता है। इसके बाद इस कहानी के लोगों ने कई मायने निकाले हैं। कभी भी इस कहानी का उदाहरण देने लगते हैं।

लेकिन जैसा की आप सभी को मालूम है की कुत्ता भी काफी तेज दौड़ लेता है और ऐसे में अगर कुत्ते और खरगोश की दौड़ कराइ जाए तो किसकी जीत होगी। इसका जवाब जान कर आपको भी हैरानी हो जाएगी। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स | Rabbit Dog Race 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर हम एक्सपर्ट्स की राय माने तो ये दोनों ही जानवर तेज दौड़ते हैं खरगोश अपनी तेज दौड़ और तंदुरुस्त शरीर के कारण एक छोटी सी दौड़ में तेजी से दौड़ सकता है. वह बहुत ही उच्च और तेज गति में भी दौड़ सकता है लेकिन उसकी दौड़ लम्बी दौड़ों के लिए उपयुक्त नहीं है.

काफी देर तक दौड़ सकता है कुत्ता 

वहीं दूसरी तरफ कुत्ते तो तेज दौड़ ही सकते हैं, लेकिन उनकी दौड़ लंबी दौड़ के लिए अधिक उपयुक्त होती है. उनके पास स्थायित्व भी अधिक है जो दौड़ के दौरान उन्हें एक अवसर देती है ताकि वे तेज दौड़ने के दौरान टिके रह सकें. मतलब यह हुआ कि कुत्ता काफी देर तक तेजी से दौड़ सकता है जबकि खरगोश कम समय वाली दौड़ में तेज दौड़ सकता है.

इस तरह होगी हार जीत | Rabbit Dog Race 

इसलिए अगर रेस एक छोटे दौर वाली यानी कम लंबाई वाली होती है, तो खरगोश जीत सकता है. लेकिन अगर लंबी दौड़ वाली होगी तो कुत्ते के लिए अधिक फायदेमंद होगा और कुत्ता जीत सकता है. इस तरह से दौड़ का दौर किस प्रकार का होगा इसके अनुसार जीत और हार का फैसला होगा. अपनी-अपनी जगह दोनों जानवर तेज दौड़ते हैं.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Rabbit Dog Race – अगर कुत्ते और खरगोश में हुई रेस तो किसकी होगी जीत, जवाब जान कर आप भी जो जाएंगे हैरान  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News