Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Benefits Of Mango Seed – आम की गुठली के भी हैं कई गुणकारी लाभ, खाने के बाद न फेंके   

By
On:

Benefits Of Mango Seedआपने वो कहावत तो सुनी ही होगी आम के आम गुठलियों के दाम ये कहावत एक दम सच है क्यूंकि अगर आप आम खाने के बाद उसकी गुठली को फेंक देते हैं , तो आप गलत करते हैं क्यूंकि आम की गुठली के कई गुणकारी लाभ होते हैं।

जिस तरह आम स्वाद में भरपूर होते हैं और उसके कई फायदे हैं उसी तरह उसकी गुठली भी कई प्रकार से इस्तेमाल की जा सकती है आइए एक एक करके आपको आम की गुठली के लाभों के बारे में बताएं। 

वजन घटाने में मददगार 

आम की गुठली वजन घटाने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मददगार साबित होती है.

झुर्रियों को करें दूर | Benefits Of Mango Seed 

आम की गुठली से आप होममेड लोशन बनाकर गले और आंखों जैसे नाजुक हिस्सों की झुर्रियों को कम कर सकते हैं.

होठों के लिए बनाएं लिप बाम 

आम की गुठली रूखे सूखे होंठों को सॉफ्ट और पिंक बनाती हैै. इससे आप घर पर एक बेहतरीन लिप बाम बना सकते हैं.

स्क्रब बना कर करें इस्तेमाल | Benefits Of Mango Seed 

आम की गुठली के पाउडर को आप टमाटर के साथ मिलाकर स्क्रब को चेहरे पर लगाएं. इससे आपके मुंहासे दूर होते हैं.

दांतों को रखे हेल्थी 

अगर आप चाहे तो आम की गुठली की मदद से घर पर होममेड टूथपेस्ट बना सकते हैं. इससे आपके दांत हेल्दी और मजबूत बने रहेंगे.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News