Shivling Par King Cobra – साँपो की दुनिया का बादशाह कहा जाने वाला किंग कोबरा अगर किसी के सामने आ जाए या फिर किसी का भी इस खतरनाक सांप से आमना सामना हो जाए तो उस व्यक्ति के होश फाख्ता होना तय है। अगर हम बात करें किंग कोबरा की तो ये इतना खतरनाक और विषैला होता है की अगर ये किसी को भी डस ले और उसे समय पर इलाज न मिले तो उसकी मृत्यु निश्चित है।
ऐसे में सभी बस यही दुआ करते हैं की नागराज से सामना न ही हो तो अच्छा। लेकिन इन दिनों कोबरा सांप से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो हैरान करने वाला है।
शिवलिंग पर बैठे नागराज | Shivling Par King Cobra
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नागराज शिवलिंग पर बैठे हुए हैं, वीडियो को देख कर के ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे नागराज शिवलिंग की रक्षा कर रहे है।
खैर ये तो सभी को मालूम है की नाग खुद देवादिदेव महादेव के गले पर लिपटे रहते हैं ये वीडियो भी कुछ उसी तरह का आभास करा है। लोग इस वीडियो को धार्मिक चमत्कार से जोड़ कर के भी देख रहे हैं।
- Also Read – Saanp Ka Video – कुत्तों ने बच्चे को बचाने सांप का कर दिया बुरा हाल, आखिर में हुआ कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Shivling Par King Cobra
ऐसे तो ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है मगर ये वीडियो कब का है और कहाँ का है इस बात की पुस्टि अब तक नहीं हो पाई है। खबरवाणी भी इस वीडियो की पुस्टि नहीं करता है।