Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एक मॉडल ने Social Media पर शेयर की ऐसी फोटोज के हुई दो साल की जेल, लाखो का जुर्माना भी लगा

By
On:

Social Media Viral News: सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर कर पैसा कमाने का चलन बहुत ही बढ़ गया है। कई इंफ्लुएंसर्स इसके जरिए मोटी कमाई करते हैं। इससे उनके फॉलोअर्स तो बढ़ते ही हैं साथ में पैसे भी मिल जाते हैं। लेकिन ऐसा काम करना एक मॉडल को भारी पड़ गया। इजिप्ट की रहने वाली सल्मा एल शिमी एक प्लस साइज मॉडल हैं और उन्हें Social Media पर हॉट फोटोज शेयर करने के लिए दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा कोर्ट ने मॉडल पर पैसों के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट शेयर करने के लिए 2.6 लाख का जुर्माना भी लगाया है।

यह भी पढ़े – Nokia Mate Max Smartphone ने दी iPhone को मात, 144MP कैमरे के साथ मिलेगी 6900mAh की बड़ी बैटरी

Social Media पर अश्लील कंटेंट शेयर करने पर हुई सजा

सल्मा पर आरोप है कि उन्होंने जो फोटो शेयर की है वह किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। Social Media पर उनका पोस्ट काफी अश्लील है और इजिप्ट के मूल्यों के खिलाफ है। सल्मा ने अपने अश्लील फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम, टिक-टॉक और यूट्यूब पर शेयर किया था। जांच में उनके अकाउंट में पाए गए लगभग सभी पोस्ट को कोर्ट ने अश्लील बताया है। उनके वीडियो क्लिप को भी अश्लील बताया गया है। बता दें कि सल्मा मॉडल बनने से पहले एक नर्स थीं और 25 साल की उम्र में उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़े – चीन ने बनाई Rolls Royce की कॉपी, कीमत सुनकर लोगो के उड़ गए होश,

इससे पहले भी हो चुकी हैं गिरफ्तार

यह पहली बार नहीं है जब सल्मा को Social Media पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने के लिए सजा सुनाई गई हो। इससे पहले साल 2020 में भी 4700 साल पहले बने जोशर के पिरामिड के सामने फोटोशूट को लेकर गिरफ्तार हुई थीं। उस वक्त कोर्ट ने कहा था कि किसी भी ऐतिहासिक धरोहर का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके जवाब में सल्मा ने कहा था कि मैं बस लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहती थी। ये सब कार्रवाई सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि मैं एक प्लस साइज मॉडल हूं, यहीं अगर कोई दुबली-पतली लड़की होती तो पुलिस कुछ भी नहीं करती।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News