Silk Making Video – जैसा की आप सभी को पता है की रेशम कीड़े से बनता है लेकिन आखिर उसकी पूरी प्रक्रिया क्या है। आपको इसकी जानकारी तो नहीं होगी लेकिन इन दिनों कीड़े से रेशम बनाने की प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो चलिए आज आप रेशम बनने की प्रक्रिया अपनी आँखों से ही देख लीजिए
इस तरह तैयार होता है रेशम | Silk Making Video
रेशम कैसे तैयार होता है, इस पूरे प्रॉसेस का वीडियो foodywoody67 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सिल्क बनाने में कितनी मेहनत लगती है. सबसे पहले कारीगर, रेशम के कीड़ों को एक गोलाकार लकड़ी के ढांचे में डालते हैं. फिर उसे सीधा खड़ा कर के छोड़ देते हैं |
थोड़ी देर में सिल्कवर्म नेचुरल तरीके से रेशे निकालकर ‘प्यूपा’ या अपने ऊपर ‘कोष’ बना लेते हैं. इस प्यूपा को गर्म पानी में धोया जाता है और बहुत ध्यान से रेशों को एक-एक कर मशीन पर लगाया जाता है. अंत में सारे रेशे एक साथ जमा होकर धागा बना देते हैं.
यहाँ देखें वीडियो
कम होती है इन कीड़ों की आयु | Silk Making Video
आपने सुना होगा खुशी पाने के लिए हमें लेने से ज्यादा दूसरों को देने पर ध्यान देना चाहिए. ये महत्वपूर्ण बात रेशम के कीड़े से सीखी जा सकती है. दरअसल सिल्क वर्म की आयु महज 2 से 3 दिन की मानी जाती है. यह रोजाना 200-300 अंडा देने की क्षमता रखती है. 10 दिन में अंडे से लार्वा निकलता है. लार्वा अपने मुंह से तरल प्रोटीन का स्त्राव करता है. जैसे ही ये हवा के संपर्क में आता है तो कठोर होकर धागे का रूप ले लेता है, जिसे ‘ककून’ कहते है.
Исследуйте лучшие онлайн-казино 2025 года. Сравните бонусы, выбор игр и надежность лучших платформ для безопасной и выгодной игрыказино