Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – भांजे के सवाल पर शिवराज मामा का जवाब हुआ वायरल

By
Last updated:

Viral Videoइन दिनों सोशल मिडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल दिख रहे है। वीडियो के बैकग्राउंड को देखा जाए तो यह वीडियो हेलिपेड का है जहां हेलीकाप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री हेलिपेड पर खड़े महिला और पुरूषो से अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

सेल्फी मोड पर रखा था मोबाईल | Viral Video

इसी दौरान उन्होने महिलाओं से कहां कि कैसी है हमारी बहनें भीड़ मे एक लाल रंग की शर्ट पहने लड़का भी खड़ा था उसने अपने मोबाईल को सेल्फी मोड पर रखा था। जैसे ही मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान इस लड़के के पास पहुंचे तो लड़के ने बोला मामाजी अपने भांजों को एक हजार दे दो।

श्री चौहान हंसते हुए बोले | Viral Video

लड़के के सवाल पर श्री चौहान हंसते हुए लड़के के सिर पर हाथ रखा और बोले ”पहले बहनो को कर देने दो” और हंसते हुए आगे बढ़ गए। यह वीडियो कहा का है और कब का है इसकी पुष्टि नही हो पा रही है। खबरवाणी भी इसकी पुष्टि नही करता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Viral Video – भांजे के सवाल पर शिवराज मामा का जवाब हुआ वायरल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News