Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

गधे ने देख लिया आईने में खुद का चेहरा फिर क्या बस कुछ इस तरह शर्मा गया गधा देखे गधे का शर्माने का वीडियो

By
On:

Animal Funny Video: गधे ने देख लिया आईने में खुद का चेहरा फिर क्या बस कुछ इस तरह शर्मा गयाअपने वीडियोज पर लाइक और व्यूज पाने के लिए लोग कभी-कभी ऐसा कुछ करते हैं कि देखकर हंसी तक रोकना मुश्किल होता है. अभी एक शख्स का ऐसा ही वीडियो वायरल है, जिसने मशहूर होने के लिए गधे के साथ कुछ ऐसा किया जिसे देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा. मजेदार वीडियो अभी तक लाखों की तादाद में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

गधे ने देख लिया आईने में खुद का चेहरा

अपने इंसानो को चेहरा देखते हुए देखा ही होगा कभी गधे को चेहरा देखते नहीं देखा होगा सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि गधा आराम से खुले मैदान में घूम रहा है. मालूम होता है कि वो भोजन की तलाश में है कि तभी एक शख्स उसके करीब पहुंचा. उसके हाथ में एक बड़ा सा आईना भी है. शख्स ने उसी आईने को गधे के सामने कर दिया. अब शीशे में खुद का चेहरा देखकर गधा जो रिएक्शन देता है, देखकर कभी भूल नहीं पाएंगे.

कुछ समझ नहीं आया गधे को

दरअसल आईने में खुद का चेहरा देखने के बाद गधा एक पल के लिए ठहर सा जाता है. उसकी समझ नहीं आता है कि क्या किया जाए. मगर एकाएक गधा एक्टिव हुआ. वो अपना चेहरा आईने के बिल्कुल करीब ले आया. लगा कि सामने नजर आ रही छवि उसके साथी की है.

देखे गधे का शर्माने का वीडियो

अब सामने अपने साथी को देखकर गधा जोर-जोर से रेंकता है. इधर शीशे को पकड़कर खड़ा शख्स भी खुद की हंसी नहीं रोक पाता है. गधा अभी भी बुरी तरह रेंकता है. फ्रेम में ये एक ऐसा दृश्य है जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा.

गधे के साथ मजाक करने का शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बेचारा कन्फ्यूज हो गया.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बेचारे को अपने साथी की क्या आ गई.’ ऐसे ही अन्य यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट किए.

यह भी पढ़े: Honda Activa की कीमत सुन कर खुश नाचने लगोगे आप, जानें ऑफर की पूरी डिटेल

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News