Royal Enfield Meteor 350: मात्र 30 हजार डाउन पेमेंट देकर Royal Enfield Meteor 350 को करे Finance,ये रहे Plans ,Royal Enfield Meteor 350 इस बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स और इंजन क़्वालिटी जिसके चलते एक नजर में ही आएगी पसंद,आइये आपको इस बाइक को खरीदने के EMI प्लान्स और डिटेल बताते है!
यह भी पढ़े - नए लुक और दमदार माइलेज के साथ New Maruti Alto 800 मार्किट में दे रही है दस्तक, ये होंगे धसू फीचर्स और कीमत
Royal Enfield Meteor 350 Engine
Royal Enfield मीटियॉर 350 के बारे में बताएं तो इस क्रूजर बाइक में 349 cc का इंजन लगा है, जो 20.4 पीएस की पावर और 27 एनएम पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल की माइलेज 41.88 kmpl तक की है। मीटियॉर 350 का मुकाबला होंडा हाइनेस सीबी350, जावा, जावा पेराक, बेनेली इंपेरियल 400 और बजाज डोमिनार से होता है।
Royal Enfield Meteor 350 Down payment Details
Royal Enfield मीटियॉर 350 फायरबॉल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2.30 लाख रुपये है। इस वेरिएंट को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर आपको 1,99,739 रुपये लोन मिलेगा। ब्याज दर 9 पर्सेंट और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,352 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। वहीं, रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 फायरबॉल कस्टम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2.31 लाख रुपये है। इस वेरिएंट को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस कराने पर आपको 2,01,355 रुपये लोन लेना होगा। ब्याज दर 9 पर्सेंट और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,403 रुपये ईएमआई देने होंगे।
Royal Enfield Meteor 350 On Road Price
Royal Enfield मीटियॉर 350 स्टेलर वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2,36,381 रुपये है। इस वेरिएंट को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराने पर आपको 2,06,381 रुपये लोन मिलेगा। ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,563 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 स्टेलर कस्टम वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 2,38,022 रुपये है। इस वेरिएंट को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर आपको 2,08,022 रुपये लोन लेना होगा। ब्याज दर 9 पर्सेंट और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,615 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे।
Royal Enfield Meteor 350 Supernova
यह भी पढ़े - Jethalal की वाइफ के खूबसूरती और हॉटनेस के सामने Babita Ji के साथ बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी है फ़ैल
Royal Enfield मीटियॉर 350 (Royal Enfield Meteor 350) सुपरनोवा वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2,47,450 रुपये है। मीटियॉर 350 सुपरनोवा को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने पर आपको 2,17,450 रुपये लोन मिलेगा। अगर ब्याज दर 9 फीसद है और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,915 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 सुपरनोवा कस्टम वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 2,49,140 रुपये है। इस वेरिएंट को 30 हजार रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराने के बाद आपको 2,19,14 रुपये लोन मिलेगा। ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और लोन की अवधि 3 साल तक की है तो फिर अगले 36 महीनों तक आपको 6,969 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। यहां बता दें रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को लोन कराने से पहले सारी जानकारी शोरूम में जाकर पहले देख लें।