Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Naag Nagin Love Video – 3 नाग नागिनों को एक साथ देख उड़े सबके होश, पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा   

By
On:

Naag Nagin Love Videoनाग नागिनों के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा और कई दफा इनके बारे में आपने पिक्चरों में जरूर देखा होगा। नाग नागिन के बारे में जो सबसे ज्यादा फेमस एक बात है वो ये है इनके बदले की कहानी। लेकिन इन सब चीज़ों से हटके कुछ है जो इन्हे दूसरे सांपो से अलग बनाता है और वो है इनकी प्रेमलीला जिसे देख कर हर किसी के होश उड़ जाते हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे  देखा जा सकता है की किस तरह तीन नाग नागिन प्रेम लीला में मगन है। इस तरह का वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।  

Also Read – District Congress President – बैतूल शहर और ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत

नाग नागिन के बीच आया तीसरा नाग | Naag Nagin Love Video 

सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में नाग-नागिन एक-दूसरे को प्रेम करते नजर आते हैं. दोनों आपस में लिपटे हैं. इसमें कभी नाग अपना शरीर हवा में उठाता है कि नागिन भी वैसा ही करती है.ये नजारा बड़ा मनमोहक लगता है कि तभी तीसरे सांप की एंट्री हो गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है. दरअसल दोनों को प्रेम करता देख पहुंचा सांप भी दोनों से लिपटने की कोशिश करता है.

Also Read – Bageshwar Dham – आखिर क्या है पं धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े विवाद की पूरी कहानी, यहाँ जाने

सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Naag Nagin Love Video 

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है मगर पिछले कुछ समय में हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है. वीडियो अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हम आपके सामने पेश कर रहे है। 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News