Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bus Bike Accident – अनियंत्रित बस से टकराए बाइक सवार की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

By
Last updated:

Bus Bike Accident(खेड़ी सांवलीगढ़, मनोहर अग्रवाल) खेड़ी सांवलीगढ़ के भाजपा नेता दिलीप राठौर के बड़े पुत्र मोक्ष राठौर  18 वर्ष अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP48ZA 2408 से चिचोली की ऒर से आ रहे थे शाम 5 बजे वाटर पार्क के पास इंदौर जा रही चार्टड बस से मोटर सायकल की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे मोक्ष राठौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी

घटना के बाद घटना स्थल पर खेड़ी पुलिस चौकी से प्रधान आरक्षक संतोष मालवीय महादेव कनाठे सहित समस्त स्टाप मोके पर पहुच गया एवं 108 को फोन लगाकर मृतक को जिला अस्पताल ले जाया गया है।दुर्घटना इतनी भयावह थी की मोटरसायकल के परखच्चे उड़ गए बस का भी शीशा टूटकर बिखर गया घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया था लेकिन पुलिस ने व्यस्था बनाकर जाम से राहत दिलायी इस दुर्घटना के बाद खेड़ी में सन्नाटा पसर गया। 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Bus Bike Accident – अनियंत्रित बस से टकराए बाइक सवार की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News