Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Highway Truck Accident – फोरलेन पर बारूद से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल

By
On:

बैतूल – Highway Truck Accident – आज सुबह नेशनल हाईवे 47 फोरलेन पर मिलानपुर टोल प्लाजा के पास बारूद से भरा ट्रक पलट गया । घटना में चालक को चोट लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया ।

बैतूल बाजार थाना मैं पदस्थ एएसआई जुगल किशोर साहू ने बताया कि नागपुर से गुजरात के भावनगर जा रहा ट्रक क्रमांक MH40BL2083 मिलानपुर टोल प्लाजा के पास अपना ढाबा के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया । इस ट्रक में 600 पेटी बारूद भरा हुआ था घटना में ट्रक चालक प्रमोद दहिलकर निवासी नागपुर को चोट लगी थी । घायल चालक का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया ।

Also Read – MPPSC Bharti Interview – इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए इंटरव्यू की तारीख हुई जारी, इतने पदों पर होनी है भर्ती 

श्री साहू ने बताया कि घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दी गई और बारूद की पेटियों की सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया । नागपुर से दूसरा खाली ट्रक आ रहा है ,जिसमें बारूद की पेटी भरकर उसे भावनगर के लिए रवाना किया जाएगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है ।  

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Highway Truck Accident – फोरलेन पर बारूद से भरा ट्रक पलटा, चालक घायल”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News