Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Samudrik Shastra: ऐसी नाभि वाली महिलाये करती है लड़को को अपनी तरफ आकर्षित,

By
On:

हर महिला की नाभि का आकार अलग-अलग होता है. नाभि को देखकर किसी भी महिला की पर्सनालिटी के बारे में मालूम किया जा सकता है. आइए बताते हैं कि किस तरह की नाभि वाली महिला का मिजाज कैसा होता है.

शरीर के अंग इंसान का व्यक्तित्व बताते हैं. आंखों से लेकर बाल और अन्य अंगों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. इन्हीं में से एक है नाभि. हिंदू धर्म में नाभि को ऊर्जा का केंद्र बताया गया है. हर महिला की नाभि का आकार अलग-अलग होता है. नाभि को देखकर किसी भी महिला की पर्सनालिटी के बारे में मालूम किया जा सकता है. आइए बताते हैं कि किस तरह की नाभि वाली महिला का मिजाज कैसा होता है. – Samudrik Shastra

लंबी नाभि (Samudrik Shastra)

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, जिन महिलाओं की नाभि लंबी होती है, उनमें कूट-कूटकर आत्मविश्वास भरा होता है. ये अपने करियर में बहुत सफलता हासिल करती हैं. हालांकि इसके लिए ये कड़ी मेहनत भी करती हैं. ये स्वभाव से मनमौजी होती हैं. साथ ही आत्मनिर्भर और बोल्ड भी.

गहरी नाभि (Samudrik Shastra)

गहरी नाभि वाली महिलाएं बेहद सुंदर होती हैं. ये रोमांटिक होने के साथ-साथ मिलनसार भी होती हैं. इनको बहुत ही सुंदर लाइफ पार्टनर मिलता है.

Samudrik Shastra: ऐसी नाभि वाली महिलाये करती है लड़को को अपनी तरफ आकर्षित,

समतल नाभि (Samudrik Shastra)

ऐसी महिलाओं की नाक पर गुस्सा बैठा रहता है. ये बेहद ही गर्म मिजाज की होती हैं. इनको हैंडल करना आसान नहीं होता.

यह भी पढ़े – Today Love Horoscope: लव लाइफ से जुड़े फैसले में होगा लाभ, पति-पत्नी में तालमेल बढ़ेंगे,

चौड़ी नाभि (Samudrik Shastra)

ऐसी नाभि वाली महिलाएं बहुत ज्यादा शक करती हैं. ये इंट्रोवर्ट यानी अंतरमुखी होती हैं. इनके शक से पति कई बार परेशान हो जाते हैं.

गोल नाभि (Samudrik Shastra)

गोल नाभि वाली महिलाएं बहुत आशावादी और दयालु किस्म की होती हैं. इनकी मैरिड लाइफ बहुत सुखमय बीतती है.

ऊपरी नाभि (Samudrik Shastra)

कुछ महिलाओं की नाभि ऊपर की तरफ बड़ी होती है. ये महिलाएं बहुत मिलनसार और हंसमुख होती हैं.

उथली नाभि (Samudrik Shastra)

जिन महिलाओं की नाभि उथली होती है, वे चिड़चिड़े मिजाज की होती हैं और हर काम बीच में अधूरा ही छोड़ देती हैं.

Samudrik Shastra: ऐसी नाभि वाली महिलाये करती है लड़को को अपनी तरफ आकर्षित,

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News