एक्स हस्बैंड से मिलने गयी Malaika Arora ने अरबाज को ही किया इग्नोर, पीछे-पीछे चलते नजर आये अरबाज, बेहद ही कम मौके होते हैं जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को साथ देखा जाता है. दोनों जब भी साथ आते हैं तो उसकी वजह उनका बेटा अरहान होता है और लगता है कि मंगलवार रात भी जब वो अरबाज के साथ स्पॉट हुईं तो उसकी वजह भी अरहान ही थे. जो इन दिनों मुंबई में हैं।
वहीं आज जब Malaika Arora और अरबाज साथ दिखे तो कैमरों के सामने मल्ला ने एक्स हसबैंड को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. वो ना तो उन्हे देखकर रुकीं, ना उन्हें आवाज दी. बस सीधे सीधे आगे बढ़ गईं और जब अरबाज ने उन्हें देखा तो वो चुपचाप उनके पीछे हो लिए। जिससे फैंस ने कयास लगाए की मलाइका और अरबाज दोनों एक दूसरे से ही मिलने आये है अरहान तो बस एक बहाना है।
Malaika Arora और अरबाज का वीडियो जमकर वायरल
मलाइका और अरबाज की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अरबाज किसी बिल्डिंग में एंट्री लेते हैं वो रास्ता ढूंढ ही रहे होते हैं कि तभी पीछे से एंट्री लेती हैं मलाइका..लेकिन वो ना तो अरबाज की तरफ देखती हैं, ना रुकती हैं, ना मिलती हैं …बिना कुछ बोले वो आगे बढ़ जाती हैं. वही जब अरबाज की नजर उन पर पड़ती हैं तो वो उनके पीछे-पीछे चुपचाप चलने लगते हैं. वहीं अरबाज हाथ में कोई बोतल लिए हुए दिख रहे हैं. जिससे लग रहा है कि वो किसी गेट टू गेदर के लिए साथ आए हैं।
मलाइका हमेशा की तरह स्टाइलिश लुक में
वहीं मलाइका हमेशा की तरह यहां भी पूरे स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. उन्होंने शर्ट, उसके ऊपर स्वेटशर्ट और यहां तक कि ब्लेजर भी लिया हुआ था और पैंरों में लॉन्ग बूट थे. बिना पैंट के इस लुक को कैरी कर भी मलाइका ने खूब तारीफ लूट ली है. लेकिन इन दोनों को फिर से साथ देख फैंस का माथा भी चकरा गया है जिससे फैंस मलाइका और अर्जुन के रिश्ते पर भी सवाल उठाने लग गए है।
Malaika Arora ने एक्स हसबैंड को किया इग्नोर, पीछे-पीछे भागते नज़र आये अरबाज़ खान,
यह भी पढ़े – Luna अब आ रही इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत,