Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अब घर ले जाइए 1 लाख रुपये में Car, 20 हज़ार में Bike और Scooty, Indusind Bank कर रहा हैं ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी।

By
On:

अगर आपको दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है. Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी।

Indusind Bank करने जा रहा है जप्त गाड़ियों की नीलामी.

Indusind Bank के द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिसकी किस्त नहीं चुका पाए जा सकी हैं उन्हें जब किया गया है और ऐसे जब किए गए हजारों गाड़ियों की नीलामी Bank के तरफ से की जा रही हैं जिसके तहत आपको चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है.

अब घर ले जाइए 1 लाख रुपये में Car, 20 हज़ार में Bike और Scooty, Indusind Bank कर रहा हैं ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी।
अब घर ले जाइए 1 लाख रुपये में Car, 20 हज़ार में Bike और Scooty, Indusind Bank कर रहा हैं ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी।

काफी सस्ता है गाड़ी खरीदना. (Indusind Bank)

जहां तक गाड़ियों के दाम की बात करें तो वह महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री हो रही हैं अर्थात जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगे.

Bank देगी यह भरोसा.

गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट.

गाड़ी पर लोन.

गाड़ी पर इंश्योरेंस.

गाड़ी प्रमुख सर्विस.

गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा.

अब घर ले जाइए 1 लाख रुपये में Car, 20 हज़ार में Bike और Scooty, Indusind Bank कर रहा हैं ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी।

यह भी पड़े- Indian Railway News : बिहार में अचानक लोगो ने ट्रैन पर पथराव किया ,बिहार में ट्रेन पर पथराव में यात्री, अधिकारी घायल देखे पूरी खबर। ….

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News