King Cobra Ka Video – जानवरों से प्रेम सभी करते हैं कुछ जताते हैं और कुछ नहीं जताते हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो इनके साथ अलग तरीके से रहते हैं। ऐसे तो सांपो की दुनिया में कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं लेकिन किंग कोबरा उनमे से सबसे खतरनाक होता है लेकिन फिर भी लोग इनसे खिलवाड़ करने में पीछे नहीं हटते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स बाथरूम में किंग कोबरा को शैम्पू से रगड़ रगड़ कर नहला रहा है।
किंग कोबरा को रगड़ रगड़ कर नहलाया(King Cobra Ka Video)
आपने कई बार किसी व्यक्ति को जानवर को नहलाते देखा होगा. लेकिन इस शख्स की तरह 10 फिट से ज्यादा लंबे खतरनाक सांप को शैंपू से नहलाते नहीं देखा होगा. इस क्लिप में ये शख्स सांप को किसी छोटे बच्चे की तरह बिना डरे मल मल कर नहलाता है. इतना ही नहीं वो उसके मुंह को भी रगड़ रगड़कर धोता है, जो देखने में बहुत हैरान और डराने वाला है. फ्रेम के आखिर में जो कुछ नजर आया सचमुच चौंकाने वाला है.
ये भी पढ़िए :- Optical Illusion – इस कमरे में छुपा है एक जानवर, ढूंढो तो जाने 5 सेकेंड का है समय
सोशल मीडिया पर आया वीडियो(King Cobra Ka Video)
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फनटाप नाम के यूजर्स ने अपलोड किया है. जिसे अब तक हजारों लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.