Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Tata Hydrogen Car: लेकर उतर रही हैं मार्केट में. पोस्टर किया जारी. मारुति भी ला रही हैं Flex Fuel

By
On:

लेकर उतर रही हैं मार्केट में. पोस्टर किया जारी. मारुति भी ला रही हैं Flex Fuel

Tata Hydrogen Car लेकर जल्द उतरेगी मार्केट में.
Tata Hydrogen Car: सोशल मी​डिया के माध्यम से पता चला है, कि टाटा मोटर्स 2023 ऑटो एक्स्पो में हाइड्रोज़न पावर गाड़ी को पेश करेगी। कंपनी ने एक्सेलरेटिंग ग्रीनर मोबिलिटी और हाइड्रोज़न फ़्यूल टैंक लिखे पोस्टर को साझा किया है।

टाटा मोटर्स इसके ज़रिए ग्रीन मोबिलिटी के प्र​ति एक और अहम क़दम उठाने जा रही है। इस बार कंपनी हाइड्रोज़न पावर की मदद से इस पहल को आगे बढ़ाएगी।

Tata Hydrogen Car: लेकर उतर रही हैं मार्केट में. पोस्टर किया जारी. मारुति भी ला रही हैं Flex Fuel

टाटा की मौजूदा सूची में पेट्रोल, डीज़ल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वीइकल्स शामिल हैं। Tata Hydrogen Car के आने से कंपनी के पास ख़रीदारों के लिए कई विकल्प होंगे। हाइड्रोज़न से बेहतर फ़्यूल इफ़िशंसी और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

Maruti भी पेश करेगी अपनी फ्लेक्स फ्यूल

इसके अलावा मारुति सुज़ुकी ने हाल ही में फ़्लेक्स-फ़्यूल पावर वैगन आर को पेश किया है। इससे पता चलता है, कि आज ज़्यादातर कार निर्माता नए इमिशन नियम के तहत गाड़ी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

यह भी पड़े : फ्लिपकार्ट पर सेल में मात्र 700 रुपए में ही खरीद सकते हैं REDMI 10 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News