Today Mahakal Darshan – दिनांक 22 नवंबर मंगलवार को करें महाकाल बाबा के दर्शन, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों उज्जैन के राजा बाबा महाकाल का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे।
देशभर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व बताया गया है परंतु तीर्थ की नगरी उज्जैन में महाकाल शिवलिंग को विशेष शिवलिंग की मान्यता प्राप्त है. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन हिस्सों में है. निचले खंड में महाकालेश्वर, दूसरे खंड में ओमकारेश्वर और तीसरे खंड में नागचंद्रेश्वर शिवलिंग विराजमान है. नागचंद्रेश्वर शिवलिंग के साल में सिर्फ एक बार नाग पंचमी के दिन ही दर्शन होते हैं.
आज का सुविचार(Today Mahakal Darshan)
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम, पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं, अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
शुभ मंगलवार बोलो, पवन पुत्र हनुमान की जय