Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bajh Ne Khatarnak Saanp Ka Kiya Shikar – बाझ ने खतरनाक सांप की नोच नोच कर की हालत खराब, वीडियो हुआ वायरल    

By
On:

Bajh Ne Khatarnak Saanp Ka Kiya Shikar – जंगल की दुनिया में सभी जानवरों को अपने जीवन यापन के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता जब बात भूंक के आती है तो कोई भी जानवर किसी का भी शिकार करने से पीछे नहीं हटता है। अक्सर देखा जाता है की ताकतवर जानवर कमजोर जानवर का शिकार करता है। आप सभी को तो मालूम ही है की पक्षियों में अगर कोई खतरनाक होता है तो वो है बाझ क्यूंकि ये पक्षियों से ऊँचा उड़ता है और इसकी उड़ान में आवाज भी नहीं होती है।  इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे की देखा जा सकता है की एक बाझ ने खतरनाक सांप को अपने चंगुल में जकड लिया है और उसका शिकार कर रहा है। वीडियो देखने में काफी खतरनाक है

बाझ ने बनाया सांप को अपना शिकार(Bajh Ne Khatarnak Saanp Ka Kiya Shikar

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि सांप को देखते ही बाज जमीन पर उतर आया और हमला कर दिया. इधर सांप खुद को सुरक्षित बचाने की खूब कोशिश करता है मगर बाज के पंजे और खतरनाक चोंच के हमले से बच नहीं पाया. देख सकते हैं कि बाज ने कुछ ही समय में कई फीट लंबे सांप को हरा दिया और अपने शिकार को खाने लगा. मजेदार है कि पूरी घटना किसी ने अपने लाइव कैमरे में कैद कर ली.

अंदर तक हिला देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर beautiful_new_pix नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News