Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhalu Se Bachne Bhaga Aadmi – जिस पेड़ पर अपनी जान बचाने चढ़ा शख्स उसी पर चढ़ गया भालू, हैरान कर देगा ये वीडियो  

By
On:

Bhalu Se Bachne Bhaga Aadmi – जंगल में एक से बेहद कर एक खतरनाक जानवर पाए जाते है जो किसी भी इंसान की जान ले सकते है आए दिन सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते है लेकिन इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम अलग और हटके है क्यूंकि वीडियो में देखा जा सकता है की जिस भालू से बचने के लिए शख्स भाग कर चढ़ता है उसी पेड़ पर पीछे से भालू भी चढ़ जाता है और उस शख्स की जान हलक में अटक जाती है वीडियो वैसे तो काफी खतरनाक है लेकिन मजेदार भी है। 

शख्स पर हमला करने आया भालू(Bhalu Se Bachne Bhaga Aadmi

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में शख्स कहीं जा रहा होता है. कुछ दूरी पर उसे भालू नजर आता है. शख्स को देखते ही भालू उसे दौड़ा लेता है. जान बचाने के लिए वो पेड़ पर चढ़ जाता है. भालू यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ता है और खुद भी पेड़ पर चढ़ने लगता है(Bhalu Se Bachne Bhaga Aadmi). मालूम होता है कि भालू शख्स को शिकार करके ही रहेगा.

इस नजारे को किसी टूरिस्ट ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. पोस्ट होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेट प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को videozaman1 नामक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News