Gauvansh Taskari – ठूंस-ठूंसकर भरे 10 में से 5 गौवंश की मौत

By
On:
Follow Us

बेखौफ हो रही है गौवंश की तस्करी, हिन्दू सेना ने पकड़ा

बैतूल- Gauvansh Taskari – एक वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे 10 गौवंश में से 5 की दम घुटने से मौत हो गई। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया की संगठन को सूचना प्राप्त हुईं थी कि एक बोलेरो वाहन जिस पर काले रंग का फटा बंधा हुआ है में पाढर क्षेत्र के ग्राम पचामा से गोवंश भरे जा रहे हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को पकडऩे की योजना बनाई और गौवंश से भरी गाड़ी का आठवामिल से पीछा करने के बाद 35 किलोमीटर दूर ग्राम एनखेड़ा जावरा में पकड़ी।

दम घुटने से हुई 5 गौवंश की मौत(Gauvansh Taskari)

मध्य भारत प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे ने बताया की एमपी 48जी3415 जो वाहन सोहन साहू पिता गोविदराव साहू है। गाड़ी पर साहू ब्रदर्स हिरडी लिखा हुआ है। वाहन में 10 नग गोवंश को कू्रतापूर्वक रस्सी से बांधे गए थे जिन्हें महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। नगर संयोजक प्रवीण साहू ने बताया कि गाड़ी में आरोपी 3 आरोपी मौजूद थे जो कि फरार हो गए। गाड़ी को जावरा गाँव में पकड़ कर साईंखेड़ा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इसमें से 5 गौवंश की दम घुटने से मौत हो गई जिनको सांईखेड़ा पुलिस के एएसआई धनसिंग सलाम, एएसआई प्रीतम सिंह राजपूत, आरक्षक नरेंद्र कुशवाह, सैनिक चन्दभान के सहयोग से पशु चिकित्सक से पीएम कराने के बाद दफना दिया गया है।

गौवंश परिवहन पर लगा है प्रतिबंध(Gauvansh Taskari)

प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया की जिले में यह पहली घटना नहीं है। अब सैकड़ों गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले की गई है फिर भी तस्करी करने वालों के हौसले बुलंद है। जिला कलेक्टर ने जिले भर में गोवंश परिवहन पर बैन कर 144 लागू की है फिर गोवंश तस्करी होना कहीं ना कहीं प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सोफ्निल पंवार, संदीप धोटे, विशाल धोटे, गोलू ठाकरे, कृष्णा कवडक़र, दिनेश कवडक़र सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment