चिचोली(राजेंद्र दुबे) – Nikaye Chunav – नगर में नगर परिषद के गठन के बाद यह तीसरा चुनाव है जिसमें लगातार भाजपा का नप अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। आज हुए निर्वाचन में भाजपा की श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय 7 वोट के अंतर से नप अध्यक्ष बन गईं हैं। चिचोली नगर परिषद के 15 वार्डों में से 11 में भाजपा और 4 में कांग्रेस पार्षद निर्वाचित हुए थे। आज हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी वर्षा रितेश मालवीय को 11 और कांग्रेस की अनिता आर्य को 4 वोट प्राप्त हुए। इस तरह से एक बार फिर भाजपा नप पर काबिज हो गई है। चुनाव के दौरान जिला प्रभारी सुजीत जैन, पर्यवेक्षक सुरेंद्र जैन, पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष मालवीय, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह कुशवाह, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
मालवीय परिवार की तीसरी सफलता(Nikaye Chunav)
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/varsha-malviya.jpg)
2010 में चिचोली नगर परिषद का गठन हुआ था और अध्यक्ष के सीधे निर्वाचन में भाजपा की श्रीमती सुलोचना संतोष मालवीय निर्वाचित हुई थी। इसके उपरांत 2015 के चुनाव में भी सीधे निर्वाचन में भाजपा के ही संतोष मालवीय अध्यक्ष चुने गए थे। अब 2022 के तीसरे अप्रत्यक्ष चुनाव में भी मालवीय परिवार की छोटी बहू श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय अध्यक्ष बन गई हैं। इस तरह से संभवत: प्रदेश का यह पहला परिवार हो गया है जहां सास, ससुर के बाद अब बहू निर्वाचन के माध्यम से नप अध्यक्ष चुनी गई हैं। और इस तरह से यह भी एक रिकार्ड बन गया है कि नगर परिषद गठन के बाद से अभी तक तीनों चुनाव में कांग्रेस को सफलता नहीं मिली है।
ये हुए थे पार्षद निर्वाचित(Nikaye Chunav)
नगर परिषद के 15 वार्डों में से 11 वार्डों में भाजपा की श्रीमती सुलोचना मालवीय, श्रीमती वर्षा मालवीय, आशुतोष बाली मालवीय, ज्योति जीवन पानकर, अनसुईया लक्ष्मण वानखेड़े, जयप्रकाश मन्ना राठौर, आशाराम कोका धुर्वे, उमेश सुनील पेठे, स्वरूप सुखनंदन यादव, मोनी प्रवीण जैन एवं वर्षा संजय आंवलेकर एवं चार वार्डों में कांग्रेस की अनिता संतोष आर्य, रोहित विजय आर्य, सुरेश आर्य एवं नेहा रूपेश आर्य पार्षद निर्वाचित हुए थे और आज मतदान के बाद दोनों दलों के उम्मीदवारों को उतने ही मत मिलने से यह तय हो गया कि यहां कोई तोडफ़ोड़ नहीं हुई है।