Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Saanp Ka Video : क्या आपने कभी देखा है सतरंगी अजगर, इस शख्स को नजर आया तो गोद में ही ले कर बैठ गया  

By
On:

Saanp Ka Video इस दुनिया में या कहें पूरी पृथ्वी पर अलग अलग तरह के और प्रजातियों के सांप पाए जाते है जो अपने आप में अपनी एक अलग खासियत रखते है या तो जहर के मामले में या फिर दिखने के मामले में। अगर हम बात करें अजगर प्रजाति के सांपो की तो ये दिखने में काफी विशालकाय होते है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक शख्स खतरनाक अजगर को गोद में लेकर के बैठा हुआ है और अजगर भी कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि सतरंगी अजगर। शख्स अजगर को गोद में लेकर तो बैठा ही साथ ही उस पर काफी प्यार भी लुटाते हुए नजर आ रहा है। 

देखा नहीं होगा ऐसा वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी गोद में बेहद विशाल और सतरंगी रंग के अजगर को लेकर बैठा है.अजगर ने इस दौरान जहां कुंडली मारी हुई है मगर उसका सिर शख्स के हाथ में है. वीडियो में शख्स इस अजगर के बारे में विस्तार से लोगों को बता रहा है. बीच-बीच में वो अजगर को सहलाते हुए गले लगाता है और प्यार लुटाता है

वायरल वीडियो में शख्स जिस तरह से अजगर के साथ पेश आ रहा है वैसा नजारा ज्यादातर लोगों ने कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो को jayprehistoricpets नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News